Categories: मनोरंजन

राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी:इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ फिल्मों में आए थे सुशांत

मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत की 21 जनवरी को पहली बर्थ एनिवर्सरी है। अगर आज वह हमारे बीच होते तो 35 साल के हो गए होते। आइए जानते हैं हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए हुए नजर आए एक्टर सुशांत की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

सुशांत का जन्म मलडीहा, बिहार में 21, जनवरी 1986 को हुआ थ। सुशांत सिंह राजपूत चार बहनों के इकलौते भाई थे। एक बहन और मां के निधन के बाद साल 2002 में वो अपने पिता और तीनों बहनों के साथ दिल्ली शिफ्ट हुए थे मगर बाद में परिवार वापस पटना चला गया।

जेईईई में मिली थी सांतवी रैंक

सुशांत हमेशा से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे जिसके चलते उन्होंने कई एंट्रेस एग्जाम आसानी से पास कर लिए। जेईईई में सुशांत ने पूरे देश में सातवां स्थान हासिल किया और पढ़ाई के लिए दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया। पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद उनका सपना कुछ और ही था।

उन्होंने धीरे-धीरे पढ़ाई के साथ कई एक्टिंग वर्कशॉप और डांस क्लासेज लेनी शुरू कर दी। इंजीनियरिंग के तीसरे साल में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और एक्टिंग करियर बनाने के लिए मुंबई आ पहुंचे।

मुंबई पहुंचकर सुशांत ने श्यामक डावर का डांस ग्रुप ज्वॉइन कर लिया। उन्होंने कई सितारों के पीछे खड़े होकर डांस परफॉरमेंस भी दी। श्यामक के डांस ग्रुप के साथ ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सुशांत ने ऐश्वर्या राय के साथ जूनियर डांसर के तौर पर डांस किया था।

ऐसे मिला था पहला ब्रेक

डांस के बाद एक्टिंग के लिए सुशांत ने बैरी जॉन की एक्टिंग वर्कशॉप लेनी शुरू की। कई सारे थिएटर करने के बाद उन्हें ‘किस देश में है मेरा दिल’ शो मिला। सुशांत की स्माइल देखकर एकता कपूर ने उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ में लीड किरदार दिया जिससे उन्हें घर-घर पहचान मिली। क्रिएटिव टीम इस पक्ष में नहीं थी मगर एकता के दूरदर्शी दिमाग ने हर किसी को राजी कर लिया।

सुशांत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। एक्टर अपनी को-स्टार अंकिता लोखंडे से रिलेशनशिप में थे। 6 सालों तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों शादी करने वाले थे मगर अचानक ही दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। दोनों ने कभी अपने ब्रेकअप का कारण नहीं बताया।

काय पो छे थी पहली फिल्म

सुशांत ने अभिषेक कपूर की फिल्म काय पो छे से बॉलीवुड में एंट्री मारी। उनकी बेहतरीन अदाकारी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसके बाद एक्टर लगातार शुद्ध देसी रोमांस, पीके, ब्योमकेश बख्शी,एमएस धोनी बायोपिक जैसी कई फिल्मों में नजर आए।

‘दिल बेचारा’ उनकी अंतिम फिल्म साबित हुई जिसे उनकी मौत के तकरीबन डेढ़ महीने बाद 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। सुशांत का शव 14 जून, 2020 को उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मिला था जिसके बाद इसे सुसाइड करार दिया गया लेकिन बाद में संदेह की स्थिति में सीबीआई को जांच सौंपी गई जो अभी तक जारी है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago