Categories: मनोरंजन

मुंबई पुलिस ने कंगना को 22 जनवरी को बुलाया, एक्ट्रेस बोलीं- सारे लकड़बग्घों एक साथ आओ

मुंबई पुलिस और कंगना रनोट एक बार फिर आमने-सामने हैं। इस बार मामला जावेद अख्तर का है। मुंबई पुलिस ने समन जारी कर कंगना को 22 जनवरी को हाजिर होने कहा है। जावेद ने पिछले साल नवंबर में कंगना के खिलाफ क्रिमिनल कम्प्लेंट दर्ज कराई थी। मामला अंधेरी मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट के पास था। हालांकि समन मिलने के बाद कंगना ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की।

 

समन मिलने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। वे लिखती हैं- मेरे लिए आज एक और समन आया है। आओ सारे लकड़बग्घों एक साथ आओ। मुझे जेल में डाल दो। मुझे टॉर्चर करो और मुझ 500 केसों की दीवार के पीछे धकेल दो। आओ। मर कर भी मेरी राख कहेगी मैं तुम सब भेड़ियों को नहीं छोड़ूंगी।

जावेद ने कहा था-मेरी इमेज खराब हुई
जावेद अख्तर ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका नाम बॉलीवुड में मौजूद गुटबाजी में घसीटा है। जबकि शिकायत में यह भी कहा गया था कि जावेद ने उनसे ऋतिक से अपने रिश्तों के बारे में चुप रहने की धमकी भी दी थी। इससे यह सामने आया कि कंगना की टिप्पणी ने अख्तर की सार्वजनिक छवि को धूमिल कर दिया।

1 फरवरी तक का कोर्ट को देनी है रिपोर्ट
कोर्ट ने दिसंबर 2020 में जुहू पुलिस को निर्देश दिया था कि वह मामले की जांच करे और 16 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपे। हालांकि इसके बाद पुलिस को अख्तर की शिकायत के आधार पर जांच करके रिपोर्ट 1 फरवरी तक देने का समय दे दिया गया था। कंगना पिछले साल जून से ही कंगना अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के चलते विवादों में हैं।

यहां से उठा पूरा मामला
कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर जावेद अख्तर पर कंगना को धमकाने का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था, “जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे ऋतिक रोशन से माफी मांग लें। महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फासीवादी कहते हैं….चाचाजी आप दोनों क्या हो?”

इसके अलावा कंगना 2009 से 2013 तक ऋतिक के साथ रिलेशनशिप में रही थीं। ब्रेकअप के बाद दोनों का विवाद खूब चर्चा में रहा था। 2016 में एक शो पर कंगना ने ऋतिक को सिली एक्स कहा था और दावा किया था कि सबूत के तौर पर उनके पास वो मेल हैं, जो ऋतिक ने उन्हें रिलेशनशिप में रहने के दौरान किए थे। इसे लेकर ऋतिक ने कंगना के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago