नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में देश को कई चुनौतियों से जूझना पड़ा है। अभी भी कई चुनौतियां मुंह बाये खड़ी है। कोरोना महामारी, चीन के साथ तनाव व किसान आंदोलन की समस्या बनी हुई है, लेकिन इस सबके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है।
कोरोना महामारी और कृषि कानूनों पर घमासान के बीच आए एक ताजा सर्वे में इसका खुलासा हुआ है कि देश के करीब 74 फीसदी लोग प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज को अच्छा या बहुत अच्छा मानते हैं।
3-13 जनवरी के बीच इंडिया टुडे की ओर से किए गए सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी का अब भी जलवा बरकरार है और वे अब तक के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री हैं।
इंडिया टुडे के सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज से 74 फीसदी लोग संतुष्ट हैं, जिनमें 30 फीसदी लोगों ने बहुत अच्छा और 44 फीसदी लोगों ने अच्छा माना है। वहीं, सर्वे के हिसाब से 66 फीसदी लोग एनडीए की सरकार के संतुष्ट हैं।
इतना ही नहीं सर्वें के मुताबिक अगर देश में आज चुनाव हो तो 43 फीसदी वोट और 321 सीटें एनडीए को मिल सकती हैं। वहीं यूपीए को 27 फीसदी वोट और 93 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।
इसके अलावा, 17 फीसदी लोग मोदी के कामकाज को औसत मानते हैं तो 8 फीसदी ने खराब बताया है। मोदी सरकार में बेहतर मंत्री कौन? इसके जवाब में 39 फीसदी लोगों ने अमित शाह को वोट दिया तो 14 फीसदी लोग राजनाथ सिंह को सबसे बेहतर मानते हैं तो 10 फीसदी की नजर में मोदी सरकार के सबसे अच्छे मंत्री नितिन गडकरी हैं।
वहीं 73 फीसदी लोग कोरोना वायरस संकट को हैंडल करने में मोदी सरकार के काम से संतुष्ट हैं। इनमें से 23 फीसदी लोगों ने कहा कि कोरोना को हैंडल करने में सरकार ने बहुत बढिय़ा काम किया, वहीं 50 फीसदी ने कहा कि अच्छा काम किया।
कोरोना के टीके को लेकर सर्वे में किए गए सवाल में यह बात सामने आई कि 76 फीसदी लोग वैक्सीन लेना चाहते हैं, जबकि 21 फीसदी लोग इसके खिलाफ हैं। साथ ही 92 फीसदी लोग मुफ्त में वैक्सीन चाहते हैं।
इसी सर्वे में सवाल किया गया कि अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन है, तो इसके जवाब में 38 फीसदी लोग पीएम मोदी के साथ गए। सर्वे में शामिल करीब 38 फीसदी लोगों ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी को सबसे बेहतर पीएम मानते हैं। वहीं, 18 फीसदी लोगों ने अटल बिहार वाजपेयी को माना।
इसके अलावा, 11 फीसदी लोगों ने इंदिरा गांधी और 8 फीसदी ने जवाहर लाल नेहरू को सर्वश्रेष्ठ पीएम बताया। 7 फीसदी लोगों ने मनमोहन सिंह को सबसे बेहतर पीएम चुना।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…