लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वह शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गणतंत्र दिवस पर किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व पूरी गरिमा के साथ मनाया जाना चाहिए। इसके लिए किसान संगठनों से बातचीत कर उचित वातावरण बनाया जाए।
शनिवार को ट्रैक्टर लेकर लखनऊ में राजभवन का घेराव करने की भारतीय किसान यूनियन की घोषणा और 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की किसान संगठनों की घोषणा को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने किसानों के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने जिलों में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करके समाधान निकालने का निर्देश दिया।
ट्रैक्टर परेड को लेकर पुलिस पहले ही अलर्ट
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड को लेकर पुलिस को पहले ही अलर्ट किया गया है। जिलों के पुलिस अफसरों से कहा गया है कि वे किसान नेताओं को समझा-बुझाकर मनाने की कोशिश करें और कहीं भी शांति-व्यवस्था प्रभावित न हो।
डीजीपी एचसी अवस्थी पहले ही इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं। किसान आंदोलन की दृष्टि से संवेदनशील प्रदेश के 17 जिलों में पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को नोडल अफसर बनाकर भेजा गया है।
लखनऊ में राजभवन घेराव के किसानों के ऐलान को देखते हुए खास सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी इसके लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं। पुलिस की कोशिश है कि किसान ट्रैक्टर लेकर शहर की सीमा में प्रवेश ही न करने पाएं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…