Categories: दुनिया

मुश्किल में ट्रंप, सीनेट में 8 फरवरी से शुरू होगा महाभियोग का ट्रायल

वाशिंगटन। सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शूमर ने घोषणा की है कि पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर महाभियोग का ट्रायल 8 फरवरी से शुरू होगा। उन्‍होंने कहा कि प्रतिनिधि सभा में महाभियोग की प्रक्रिया सोमवार को प्रांरभ होगी। उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि राष्‍ट्रपति पद से हटने के बाद भी ट्रंप की मुश्किलें कम नहीं हुई है।

सीएनएन ने शुमर के हवाले से कहा है कि हम सभी अपने देश के इतिहास में इस भयानक अध्‍याय को पीछे रखना चाहते हैं, लेकिन राष्‍ट्र की एकता के लिए यह जरूरी है कि सच्‍चाई और जवाबदेही तय की जाए। हालांकि, ट्रंप अब अमेरिका के राष्‍ट्रपति नहीं हैं। अब अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति जो बाइडन हैं।

ऐसे में यह जिज्ञासा उत्‍पन्‍न होती है कि जब ट्रंप सत्‍ता से बाहर हो चुके हैं, अमेरिका में नए राष्‍ट्रपति ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है तो सवाल उठता है कि इस महाभियोग का उन पर क्‍या असर होगा।

गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेन्‍टेटिव्‍स में पारित हो चुका है। अब प्रक्रिया ऊपरी सदन में शुरू होगा। ऊपरी सदन में उनके खिलाफ ट्रायल शुरू होगा। ट्रंप पर छह जनवरी को कैपिटल हिल यानी अमेरिकी संसद पर हमला करने के लिए उकसाने का आरोप है।

इसे सदन में 197 के मुकाबले 232 मतों से पारित कर दिया गया है। 10 रिपब्लिकन्‍स सांसदों ने महाभियोग प्रस्‍ताव का समर्थन किया है। अमेरिका के इतिहास में ट्रंप ऐसे पहले राष्‍ट्रपति बन गए हैं, जिनके खिलाफ एक ही कार्यकल में दो बार महाभियोग प्रस्‍ताव पारित हो गया है।

जानें अब आगे क्या होगा आगे

  • अमेरिका के निचले सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है। इसलिए इस सदन में महाभियोग का प्रस्‍ताव पारित होना एक औपचारिकता थी। अब यह मामला सीनेट में है। यहां ट्रंप का अपराध तय करने के लिए ट्रायल चलेगा।
  • ट्रंप को दोषी ठहराने के लिए सीनेट में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी। महाभियोग प्रस्‍ताव को पारित होने के लिए कम से कम 17 रिपब्लिकन को इसके पक्ष में मतदान करना होगा। हालांकि, 20 रिपब्लिकन सीनेटर पूर्व राष्‍ट्रपति को दोषी ठहराने के लिए राजी हैं। अब डोनाल्‍ड ट्रंप सत्‍ता में नहीं हैं ऐसे में डेमोक्रेटिक नेताओं की कोशिश होगी कि उन पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके तहत एक पूर्व राष्‍ट्रपति के तौर पर उन्‍हें मिलने वाली सुविधाओं और भविष्‍य में कोई पद मिलने की संभावना को रोकने जैसे प्रतिबंध शामिल हो सकते हैं।
  • सीनेट में पूर्व राष्‍ट्रपति को हटाने के लिए मतदान दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी। अगर यह प्रस्‍ताव पार‍ित हो जाता है और उन्‍हें दोषी ठहराया जाता है तो सीनेट में ट्रंप को दोबारा कोई सार्वजनिक पद संभालने से रोकने के लिए भी एक मतदान कराया जा सकता है।
  • अगर ऐसा हुआ तो वह 1958 के पूर्व राष्‍ट्रपति अधिनियम के तहत एक पूर्व राष्‍ट्रपति के तौर पर मिलने वाली सुविधाओं को भी खो देंगे। इसमें पेंशन, स्‍वास्‍थ्‍य बीमा और करदाताओं के खर्च पर सिक्‍योरिटी डिटेल जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago