वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ सीनेट में 8 फरवरी से महाभियोग पर सुनवाई होगी, लेकिन प्रक्रिया वास्तव में आज यानी सोमवार से शुरू हो जाएगी। संसद का निचला सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (HOR) महाभियोग की कॉपी उच्च सदन सीनेट को भेजेगा। इसके बाद दोनों सदन महाभियोग की तैयारी शुरू करते हैं।
अमेरिकी लोकतंत्र के 231 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी राष्ट्रपति को दूसरी बार महाभियोग का सामना करना पड़ रहा है। HOR में प्रस्ताव पारित हो चुका है। सीनेट के मेजॉरिटी लीडर चक शूमर ने यह जानकारी दी। अब नजर सीनेट के फैसले पर है। चार सवालों के जरिए समझते हैं कि आगे क्या होगा…
पहला सवाल: ट्रायल वास्तव में कब शुरू होगा?
दूसरा सवाल: क्या सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस इसमें शामिल होंगे?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर महाभियोग किसकी देखरेख में होगा? संविधान विशेषज्ञों के अनुसार, जब ट्रम्प राष्ट्रपति थे तो संवैधानिक रूप से महाभियोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने की थी। लेकिन, अब ट्रम्प पूर्व राष्ट्रपति हो गए हैं तो चीफ जस्टिस मामले को नहीं देख सकते। इसे खुद सीनेट ही देखेगा। हालांकि, विशेषज्ञों की राय बंटी हुई है।
तीसरा सवाल: ट्रायल कब तक चल सकता है?
कानूनविदों और विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रायल ट्रम्प के पिछले वर्ष की तुलना में कम होगा, जो लगभग तीन सप्ताह तक चला था। ट्रम्प पर 18 दिसंबर 2019 को हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स ने महाभियोग लगाया था। ट्रम्प पर दो आरोप थे। पहला, 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में विरोधी जो बाइडेन की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से मदद मांगी और दूसरा, संसद के काम में अड़चन डालने की कोशिश की। ट्रम्प के खिलाफ पहले महाभियोग की कार्रवाई जनवरी 2020 में हुई।
चौथा सवाल: मुकदमा चलाने और बचाव करने वाला कौन होगा?
9 डेमोक्रेटिक सांसद सीनेट ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष के रूप में काम करने वाले होंगे। टीम का नेतृत्व संवैधानिक कानून विशेषज्ञ जेमी रस्किन करेंगी। इसमें डेविड सिसिलीन, जोकिन कास्त्रो, डायना डीगेट, मेडेलीन डीन, टेड लिउ, जो नेग्यूस, स्टेसी प्लास्केट और एरिक स्वावेल शामिल हैं।
ट्रम्प के खिलाफ पिछले साल महाभियोग के दौरान नौ में से कोई भी प्रबंधक नहीं था। ट्रम्प ने कहा कि आगामी महाभियोग के मुकदमे में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए दक्षिण कैरोलिना के वकील बुच बोवर्स को नियुक्त किया गया है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
तीन प्रेसिडेंट्स पर लगा है महाभियोग
अमेरिका के संसदीय इतिहास में अब तक कुल तीन राष्ट्रपति ही महाभियोग में संसद के सामने पेश हुए हैं। एंड्रयू जॉनसन, बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रम्प। एंड्रयू जॉनसन, बिल क्लिंटन दोनों को ही सीनेट ने पद से नहीं हटाया। एक और राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने महाभियोग से बचने के लिए पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया था।
ऐसे समझें महाभियोग की कार्यवाही
अमेरिकी सदन ने अब तक 60 से अधिक बार महाभियोग की कार्यवाही की है। सिर्फ एक तिहाई मामलों में पूर्ण महाभियोग लाया जा सका है और सिर्फ आठ अधिकारियों को अब तक दोषी ठहराया गया है और पद से हटाया भी गया है। येे सभी अधिकारी फेडरल जज थे। राष्ट्रपति को दोषी ठहराने और पद से हटाने के लिए 100 सीटों वाली सीनेट में दो तिहाई बहुमत (67 सांसद) से फैसला लेना होता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि राष्ट्रपति अदालत में भी उसी अपराध के लिए दोषी ठहराया जाए।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…