नई दिल्ली। आज यानी सोमवार को देश भर के 32 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। ये सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए। वे विजेताओं से बात भी कर रहे हैं।
बाल पुरस्कार ऐसे बच्चों को दिया जाता है जो असाधारण क्षमताओं के धनी हों या जिन्हें इनोवेशन, एकेडमिक्स, स्पोर्ट्स, आर्ट्स, कल्चरल, सोशल सर्विस, बहादुरी समेत अन्य क्षेत्रों में विशेष पहचान मिली हो।
बच्चो से सुने उनके किस्से
PM ने सबसे पहले मुंबई की काम्या से बात की। उन्हें पर्वतारोहण के क्षेत्र में यह पुरस्कार मिला है। उन्होंने काम्या से पूछा कि फिलहाल में किस नए पर्वत पर विजय प्राप्त की है? क्या नया किया? या कोरोना की वजह से क्या कठिनाई आई?
इस पर काम्या ने कहा कि कोरोना ने सभी को परेशान किया है, लेकिन हमें थमना नहीं है। मैंने जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग की। जून में माउंट देनाली की चढ़ाई की तैयारी कर रही थी। इस पर मोदी ने कहा कि आप ट्रैकिंग करती है, पूरी दुनिया घूमती है, लेकिन कोरोना के कारण सब बंद हो गया तो फिर यह समय कैसे बिताया। काम्या ने कहा कि मैंने आपदा को अवसर में बदला। मैंने यह समझा कि दूसरों को पर्वतारोहण के बारे में बता रही हूं। अपने मिशन के बारे में भी बता रही हूं।
यूपी के 5 बच्चों का चयन हुआ
बाल पुरस्कार के लिए सबसे ज्यादा 5 बच्चे उत्तर प्रदेश से चयनित किए गए हैं। लखनऊ के 10 साल के व्योम आहूजा को कला एवं संस्कृति के लिए और बाराबंकी के 15 साल के कुंवर दिव्यांश सिंह को बहादुरी के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलेगा।
गौतमबुद्धनगर के 16 साल के चिराग भंसाली को इनोवेशन के लिए व अलीगढ़ के 17 साल के मोहम्मद शादाब को शैक्षणिक क्षेत्र के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, प्रयागराज के 17 साल मोहम्मद को खेल श्रेणी में पुरस्कार दिया जाएगा।
DM ऑफिस से होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
PMO की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, सभी विजेता बच्चों को उनके जिले के DM ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कनेक्ट किया जाएगा। बच्चे अपने काम की जानकारी भी प्रधानमंत्री के साथ शेयर करेंगे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…