Categories: राज्य

राजधानी में अब स्टंटबाजों की खैर नहीं, एसएसपी ने जनता से की यह अपील…

लखनऊ। राजधानी में अब स्टंटबाजों की खैर नहीं होगी। यूपी पुलिस अब उनके विरूद्ध अभियान चलाने जा रही है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने और यातायात पुलिस कर्मियो को चुस्त कर कार्यवाही मे पारदर्शिता लाने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बड़ा कदम उठाया है। लखनऊ की कमान सम्भालने के बाद एसएसपी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है कई बार तो वो खुद पुलिस कर्मियो के साथ सड़क पर उतरे और लोगो को यातायात के नियम समझाए और पुलिस कर्मियो के पेंच कसने के साथ उन्हे हिदायते भी दी लेकिन उनकी लाख कोशिशों के बाद भी शहर की यातायात व्यवस्था पटरी पर नही आई तो उन्होने शनिवार को अचानक यातायात पुलिस लाईन पहुॅच कर वहा का औचक निरीक्षण कर जो दिशा निर्देश दिए है उससे उम्मीद जगी है कि शायद अब शहर की यातायात व्यवस्था पटरी पर लाई जा सके।

अचानक यातायात पुलिस लाईन पहुॅचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने यातायात हेल्प लाईन 1073 व 9454405155 पर आने वाली सूचनाओ व उनके निस्तारण की प्रक्रिया का जायजा लेकर इसे और प्रभावी बनाए जाने के लिए दिशा दिर्नेश देते हुए कहा कि हेल्प लाईन को और प्रभावी बनाने के लिए इसका प्रचार प्रसार किया जाए । यातायात पुलिस मे पारदर्शिता लाने के लिए रोस्टर बना कर यातायात निरीक्षको की एक स्थान पर 15 दिन और सिपाहियो को एक सप्ताह से ज्यादा एक स्थान पर डियूटी पर न लगए जाने का निर्देश दिया। एसएसपी ने यातायात लाईन मे कन्ट्रोल रूम गणना कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखो को चेक किया और उनके रखरखाव का जाएजा लेकर जरूरी हिदायते दी।

उन्होने कार्यालय का निरीक्षण कर साफ सफाई और रखरखाव के लिए भी निर्देश दिए। गणना के दौरान डियूटी से नदारत पाए जाने वाले पुलिस कर्मियो को सख्त हिदायते देते हुए कहा कि उनका स्पष्टीकरण लेकर आदतन आदतन गैर हाजिर रहने वाले पुलिस कर्मियो के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही की जाए। मेट्रो निर्माण की वजह से होने वाली समस्या से निपटे के लिए उन्होने यातायात लाईन मे मौजूद रिजर्व पुलिस बल को ऐसे स्थानो पर लगाने को कहा जंहा मेट्रो निमार्ण के कारण यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होने आदेश दिया कि ज्यादा डियूटी प्वाईन्टो को समय समय पर चेक किया जाए।

सीओ यातायात के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वह चालान छुड़ाने आई भीड़ को देख कर एसएसपी ने आदेश दिया कि चालान का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। एसएसपी ने आदेश दिया कि आटो रिक्शा पर पड़ने वाले युनिक नम्बरो का कार्य जल्द पूरा किया जाए उन्होने ई चालान पेमेन्ट की सुविधा इसी महीने से शुरू किए जाने की भी बात कही ई चालान पेमेन्ट व्यवस्था शहर के मुख्य चैराहो पर लागू की गई है जिसमे एटीएम कार्ड के माध्यम से मौके पर ही जुर्माना वसूला जाएगा इसके लिए यातायात पुलिस को 50 स्वाईप मशीने भी उपलब्ध कराई गई है और मशीने मंगवाई गई है जिसके माध्यम से ई चालान का मैसेज वाहन चालक के मोबाईल पर जाएगा जिससे पादर्शिता बनी रहेगी और लोगो का नजरिया पुलिस के प्रति और अच्छा होगा।

एसएसपी ने जनता से अपील कि है कि यदि शहर मे कोई बाईक पर स्टंट करता दिखाई दे तो उसका वीडियो या फोटो खींच कर यातायात हेल्प लाईन 1073 या 9454405155 पर व्हाटसअप के माध्यम से भेजें जिससे स्टंट करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जा सके । एसएसपी ने यातायात पुलिस बैकरो का निरीक्षण कर कर्मचारियो की समस्याए सुनने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । एसएसपी ने पुलिस लाईन की सफाई फन्ड से डेढ़ लाख रूपए निर्गत करने के एसएसपी ने एकाउन्टेन्ट को आदेश दिए। यातायात पुलिस की उपस्थिति को बढ़ाने सभी यातायात पुलिस कर्मियो को माॅडर्न इक्विपमेन्ट व टेक्नालाजी जैसे बाडी वार्न कैमरा, बाडी रिफ्लेक्टर सेफटी टार्च का इस्तेमाल करने व जनता से पुलिस के व्यहार को सही करने के लिए भी निर्देशित किया।

एसएसपी कर रहे है कोशिश जनता को भी करना चाहिए सहयोग

शहर की गिड़ी हुई यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने मे अगर पुलिस नाकाम है तो उसमे शहरवासियो का भी दोष है क्यूकि शहरवासी अगर सड़क पर वाहन चलाते समय थोड़ा संयत रख्खे और यातायात नियमो का पालन करे तो बिगड़ी हुई व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकता है। सड़क पर चलने वालो को चाहिए कि वो टफ्ाफिक सिग्नल का नियम करे हेलमेट लगा कर वाहन चलाए और जाम की स्थिति मे गाड़ी को आड़ा तिरछा सड़क पर न खड़ी करे इसके अलावा शहरवासियो को चाहिए कि वो गाड़ी को नियम और निर्धारित गति से ही चलाए ताकि वो दुर्घटना रहित होकर अपनी मंजिलो तक पहुॅचे खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरो को भी सुरक्षित रखे।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago