लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली नोएडा में 700 करोड़ रुपए की 80 परियोजानाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते चार सालों में गौतमबुद्धनगर तेजी से बदल रहा है। उन्होंने विपरीत मौसम के कारण अपने दौरे के रद्द होने पर भी मलाल जताया।
बता दें कि खुद सीएम नोएडा जाने वाले थे। लेकिन मौसम सही न होने की वजह से उन्हें वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करना पड़ा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से रुकी हुई पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली का असर आपको देखने को मिल रहा है। कोरोना कालखंड में हमारे सामने सबसे बड़ा चैलेंज था कि हम डोर स्टेप डिलीवरी को कैसे करें? लेकिन PRV 112 ने इसे पूरा किया। इसके बाद अन्य विभागों ने भी इसे कार्य योजना में लाया है।
सेफ सिटी का काम आज से शुरू
योगी ने कहा कि सेफ सिटी का कार्य भी आज से शुरू हुआ है। नोएडा हाट का बेहतरीन उपयोग ODOP के माध्यम से हो रहा है। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को इस माध्यम से बढ़ावा मिल रहा है। इस ODOP की सफलता का परिणाम हमें दीपावली में देखने को मिला, जब शिल्पियों-कारीगरों को इसके माध्यम से उनके जीवन में खुशहाली मिली।
इसी क्रम में 10 फरवरी तक नोएडा हाट में चलने वाले इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश के 75 जिलों का उदाहरण देखने को मिलेगा। हमारे 75 जनपदों में कुछ न कुछ संभावनाएं हैं। इसी संभावनाओं को इस तरह के आयोजन से एक मंच मिला है। रोजगार सृजन के अवसर मिले हैं। इससे प्रदेश के उन्नति में भी सहायक होंगें।
40 लाख कामगार प्रवासी आए, हर एक को काम देना चुनौती थी
योगी ने कहा कि,कोरोना काल मे प्रदेश में 40 लाख कामगार प्रवासी आये थे, हमारे पास ये चुनौती थी कि इन्हें कैसे कार्य दें? लेकिन उन्हें समयबद्ध तरीके से काम दिया गया। दो दिन पहले नोएडा में एक इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया गया है। दस महीने का रुका हुआ विकास अब विस्तार ले रहा है। आने वाले समय मे जेवर एयरपोर्ट को लेकर भी हम काम करने जा रहे हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एक इंटरनेशनल फिल्मसिटी के लिए भी कार्य करने जा रहे हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…