वॉशिंगटन। दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10.08 करोड़ के ज्यादा हो गया। 7 करोड़ 28 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 21 लाख 65 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।
वैक्सीन कंपनी फाइजर ने कहा है कि कोविड-19 के जो नए वैरिएंट्स सामने आ रहे हैं, उनसे निपटने के लिए वैक्सीन बूस्टर रिसर्च जारी है। कंपनी का यह बयान इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि दुनिया के ज्यादातर देशों ने सबसे पहले फाइजर के वैक्सीन को ही मंजूरी दी थी।
बूस्टर होगा कारगर
CNN से बातचीत में कंपनी के सीईओ एल्बर्ट बोउरला ने कहा- कोविड-19 के कुछ नए वैरिएंट्स सामने आए हैं। इन पर हम ग्राउंडवर्क कर रहे हैं। उम्मीद है कि वैक्सीन बूस्टर तैयार कर लिए जाएंगे जो इन नए वैरिएंट्स पर भी कारगर साबित होंगे। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि इन वैरिएंट्स से भी डरने की जरूरत नहीं है लेकिन, हमें सतर्क रहना होगा और इससे जुड़ी हर चीज को बारीकी से देखना होगा। एक बार जब हमें इन वैरिएंट्स की जानकारी मिल जाती है तो हम बहुत तेजी से इन्हें काबू में करने की कोशिश करते हैं।
कमला हैरिस को दूसरा डोज लगाया गया
अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस को मंगलवार को कोरोनावायरस वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। इसके लिए वे मैरिलैंड के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ पहुंचीं। बाद में हैरिस ने कहा- मेरे वैक्सीन का डोज पूरा हो गया है। इसमें मुझे कोई दर्द नहीं हुआ। हैरिस के साथ उनके पति डग एमहॉफ ने भी वैक्सीनेशन कराया।
व्हाइट हाउस में वैक्सीनेशन ड्राइव
जो बाइडेन के व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद यहां के सैकड़ों कर्मचारियों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। CNN से बातचीत में एक अफसर ने कहा- हम सैकड़ों कर्मचारियों को वैक्सीन दे चुके हैं और जो बचे हैं उन्हें कुछ हफ्तों में वैक्सीनेट कर दिया जाएगा। सबसे पहले प्रेसिडेंट्स एग्जीक्यूटिव ऑफिस के तहत आने वाले कर्मचारियों को वैक्सीनेट किया गया है। अब भी कर्मचारी ऐसे हैं जो घरों से काम कर रहै हैं। इन्हें भी जल्द ही वैक्सीनेट किया जाएगा।
कोलंबिया के डिफेंस मिनिस्टर कार्लोस होम्स की मौत
साउथ अमेरिकी देश कोलंबिया के डिफेंस मिनिस्टर कार्लोस होम्स की कोरोना के संक्रमण से मंगलवार को मौत हो गई है। उनके भाई जोस रेनन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 13 जनवरी को राजधानी बोगोटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…