लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों की कार्यदक्षता बढ़ाने के लिए पूर्व मुख्य सचिव और अध्यक्ष रेरा राजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति ने इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के लिए नीति बनाने की सिफारिश की है। समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंटरनेट मीडिया के लिए नीति बनाने में केंद्र सरकार के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से तैयार किये गए दिशा-निर्देशों के ढांचे का इस्तेमाल किया जाए।
इस नीति को तैयार करने के लिए समिति ने इंटरनेट मीडिया के दायरे में आने वाले विभागों और प्लेटफॉर्म को चिह्नित करने के लिए कहा है। इंटरनेट मीडिया का लाभ उठाने के लिए सरकारी एजेंसियों की शिक्षा व क्षमता वृद्धि की सलाह दी है। शासनादेशों का मानकीकरण करने और उन्हें इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म से जोडऩे का मशविरा दिया है।
लोक कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से करने और इस पर पहुंचने के लिए स्थानीय भाषा के उपयोग की सलाह दी है। इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल करते हुए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ व सिटिजन फीडबैक मैकेनिज्म तैयार करने के लिए कहा है। इसके जरिये रोजगार के विभिन्न अवसरों के लिए युवाओं को जागरूक करने की भी सलाह दी है।
इंटीग्रेटेड सीसीटीवी आधारित सर्विलांस सिस्टम का सृजन : समिति ने सुरक्षा और जमीनी स्तर पर गतिविधियों की प्रभावी निगरानी के लिए इंटीग्रेटेड सीसीटीवी आधारित सर्विलांस सिस्टम सृजित करने की वकालत की है। इसे विकसित करने के लिए वर्तमान में रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, हवाई अड्डों, राजमार्गों, अस्पतालों, स्कूलों आदि में उपलब्ध सीसीटीवी सेटअप को संसाधनों की फिजूलखर्ची से बचाने के लिए एक सामान्य नेटवर्क पर लाने का सुझाव दिया गया है।
वर्तमान में उपलब्ध इन सीसीटीवी अवस्थापनाओं को केंद्रीय कमांड सेंटर से जोड़ा जा सकता है। प्रदेश में 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सभी अवस्थापना परियोजनाओं की निगरानी के लिए प्रत्येक परियोजना स्थल पर 10-15 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा सकते हैं। खुफिया एजेंसियों की मदद, आतंकी हमलों को रोकने व संदिग्ध की रियल टाइम ट्रैकिंग के लिए इस केंद्रीकृत निगरानी प्रणाली को नेशनल ग्रिड से जोड़ा जा सकता है।
यह भी सिफारिशें
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…