Categories: गैजेट्स

8GB रैम और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है Vivo S7t स्मार्टफोन

Vivo नया स्मार्टफोन Vivo S7t लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में अगामी डिवाइस को 3C सर्टिफिकेशन और गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया था। अब इस हैंडसेट को गूगल प्ले-कंसोल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। साथ ही इसके रेंडर्स भी सामने आए हैं।

91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Vivo S7t स्मार्टफोन Vivo V2048A मॉडल नंबर के साथ गूगल प्ले-कंसोल वेबसाइट पर लिस्ट है। सबसे पहले इसके रेंडर्स को देखें तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।

इसके अलावा यूजर्स को वीवो एस7टी के राइट साइड में वॉल्यूम-पावर बटन और लेफ्ट साइड में गूगल असिस्टेंट का बटन मिलेगा। अब लिस्टिंग की मानें तो यह डिवाइस FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही इसमें Dimensity 800 प्रोसेसर, 8GB रैम और एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

Vivo S7t की लॉन्चिंग और संभावित कीमत 

लीक्स के अनुसार, Vivo S7t स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जाएगी। वहीं, इसे कई कलर ऑप्शन के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से अभी तक Vivo S7t की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Vivo S7

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo S7 स्मार्टफोन की चीन में कीमत 3,098 चीनी युआन (करीब 30,100 रुपये) है। Vivo S7 में 6.44 इंच की एमोलेड डिस्पले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080/2400 है। फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.2% है। वही डिस्पले की पिक्सल डेंसिटी 408ppi है।

फोन के फ्रंट में बड़ा नॉच दिया गया है। फोन में Sanpdragon 765 Octa-Core Soc के साथ ही 8GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। Vivo S7 में इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 256GB का स्पेस मिलेगा। यह स्मार्टफोन Funtouch OS 10.5 बेस्ड एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर पर काम करेगा।

Vivo S7 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP GW1 सेंसर के साथ आएगा, जिसका अपर्चर f/1.89 होगा। वहीं सेकेंड्री कैमरे के तौर पर 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री और अपर्चर f/2.2 होगा। इसक अलावा एक 2MP का मोनोक्रोम सेंसर होगा, जिसका अपर्चर f/2.4 होगा। फोन के फ्रंट पैनल पर ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 44MP और f/2.0 अपर्चर के साथ आएगा, जबकि दूसरा कैमरा 8MP होगा।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago