न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं। साथ ही देशों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि टीका सभी के लिए, हर जगह उपलब्ध हो।
71 साल के गुतेरस ने गुरुवार को न्यूयॉर्क शहर के पब्लिक स्कूल में मॉडर्न वैक्सीन की पहली खुराक ली। उन्होंने कहा कि उनकी अपील है कि सभी अवसरों का लाभ उठाएं और जितनी जल्दी हो सके टीका लगावा लें। यह हर किसी के लिए, हर जगह टीकाकरण महत्वपूर्ण है। पिछले साल दिसंबर में गुतेरस ने सार्वजनिक रूप से टीका लगवाने की बात कही थी।
गुतेरस ने एक ट्वीट करके कहा, ‘ मैं आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक पाकर आभारी हूं। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए कि टीका सभी के लिए, हर जगह उपलब्ध हो। इस महामारी से हम में से कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं है, जब तक हम सभी सुरक्षित नहीं हैं।’
न्यूयॉर्क मेयर के अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि 65 साल से अधिक उम्र के न्यूयॉर्क के निवासी के तौर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव को कोरोना टीकाकरण हुआ। उन्होंने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कराया और संयुक्त राष्ट्र के 5 वें अमेरिकी राजदूत के नाम पर द ब्रोंक्स के अदलाई स्टीवेन्सन हाई स्कूल में वैक्सीन प्राप्त की। जिन्होंने 1945 में संयुक्त राष्ट्र बनाने वाली समिति में सेवा प्रदान की थी।
पिछले साल दिसंबर में गुतेरस ने कहा था कि जब टीका उपलब्ध हो जाएगा तो वह सार्वजनिक रूप से टीकाकरण कराएंगे। वे लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं । उनके अनुसा यह न केवल अपने लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक सेवा है क्योंकि इसके बाद इस बीमारी के फैलने का कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण उनके लिए एक नैतिक दायित्व है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…