अभिनेता शरमन जोशी के पिता और दिग्गज थिएटर एक्टर अरविंद जोशी का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां 29 जनवरी की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। जोशी को खासकर गुजराती थिएटर एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता था। अरविंद अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों (बेटे शरमन और बेटी मानसी जोशी रॉय) को छोड़ गए हैं।
प्रेम चोपड़ा के समधी थे अरविंद जोशी
अरविंद के बेटे शरमन ने प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की है। जबकि बेटी मानसी की शादी टीवी और बॉलीवुड अभिनेता रोहित रॉय से हुई है, जो रोनित रॉय के भाई हैं। अरविंद मशहूर टीवी और फिल्म एक्ट्रेस सरिता जोशी के देवर और एक्ट्रेस केतकी दवे, पूरबी जोशी के चाचा थे।
बॉलीवुड फिल्मों में भी किया था काम
गुजराती थिएटर के अलावा अरविंद ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। इनमें 1975 की धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ शामिल है। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अरविंद ने इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।
1969 में अरविंद ने राजेश खन्ना और नंदा स्टारर ‘इत्तेफाक’ में यश चोपड़ा को असिस्ट किया था। इसके अलावा 1990 में आई ‘अपमान की आग’ में उन्होंने इंस्पेक्टर प्रभाकर की भूमिका अदा की थी, जिसका निर्देशन सरदार तालुकर ने किया था।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…