नई दिल्ली। पिछले दिनों टिकटॉक और हैलो ऐप । की पैरेंट कंपनी बायडांस ने अपना भारतीय कारोबार पूरी तरह से बंद कर दिया। इससे हजारों लोग बेरोजगार हुए। अब इनकी मदद के लिए भारतीय स्टॉर्टअप्स आगे आ रहे हैं। बोलो इंडिया और चिंगारी जैसे कंपनियों ने कुछ कर्मचारियों को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है।
कई पदों पर भर्तियां करेगी बोलो इंडिया
बोलो इंडिया के सीईओ और फाउंडर वरुण सक्सेना ने बोला कि भारत में चीनी ऐप बैन से भारतीय प्रतिभाओं का बेरोजगार होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इन कंपनियों में काम करने वाले भारतीय काफी प्रतिभाशाली हैं। हम इनमें से कुछ को अपनी टीम में शामिल कर अपनी यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं।
कंपनी बिजनेस डेवलपमेंट, यूजर इंगेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, कम्युनिटी मैनेजमेंट, कंटेंट स्ट्रेटजी, कंटेट मॉडरेशन फंक्शन समेत कई पदों पर भर्तियां करेगी। इसके अलावा, लीडरशिप टीम को बढ़ाने के लिए वाइस प्रेसिडेंट और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पदों पर भी नियुक्तियां होंगी। बोलो ऐप मई 2019 में लॉन्च हुआ था। कंपनी का दावा है कि भारत में उसके 68 लाख एक्टिव मंथली यूजर्स हैं।
कुछ कर्मचारियों को चिंगारी में मिलेगी जगह
शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म चिंगारी ने भी कहा कि यह नौकरी में कटौती से प्रभावित कुछ लोगों को काम पर रखेगी। चिंगारी के को-फाउंडर आदित्य कोठारी ने कहा कि भारतीयों में चमत्कार करने में क्षमता है और अभी हमारी प्राथमिकता भारतीय बाजार है और भविष्य में हम अपने बिजनेस का विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि यह छंटनी काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। कोई भी कंपनी अपने या अपने कर्मचारी के लिए ऐसा करने की इच्छा नहीं रखता है। हम बायडांस से निकाले गई कुछ लोगों को काम पर रखेंगे।
कंपनी ने भारतीय कारोबार समेटा
टिकटॉक ने कहा कि उसने भारत में कारोबार बंद करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि सरकार से तरफ से उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही थी कि वे कैसे और कब अपना कामकाज दोबारा शुरू कर सकेंगे। टिकटॉक ने उन 59 चीनी ऐप्स में से एक है, जिन्हें सरकार ने स्थाई रूप से बैन करने का निर्णय लिया है। सरकार द्वारा पिछले साल जून में अस्थाई रूप से चीनी ऐप्स पर पहली बार प्रतिबंध लगाने के कई महीने बाद फैसला लिया था।
बैन के बावजूद ग्लोबली सबसे ज्यादा कमाई की
भारत में बैन और अमेरिका में चल रही कानूनी लड़ाई के बावजूद, टिकटॉक 2020 में वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक कमाई करने वाला ऐप बन गया, जिसमें कंपनी ने 3.9 हजार करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया।
2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया टिकटॉक
ऐप एनालिटिक्स फर्म एपटॉपिया के आंकड़ों के अनुसार, 85 करोड़ के साथ टिकटॉक 2020 में दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप था। इसके बाद 60 करोड़ डाउनलोड के साथ वॉट्सऐप और 54 करोड़ डाउनलोड के साथ फेसबुक था। गलवान में भारत-चीन के सैनिकों की झड़प के बाद सरकार ने 29 जून को टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स बैन किए थे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…