Categories: खेल

इंग्लैंड टीम को भारतीय बल्लेबाजों से डर: बैटिंग कोच बोले- हमारे गेंदबाज ज्यादा बेहतर नहीं

चेन्नई। टीम इंडिया को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी-20 और वनडे की सीरीज खेलना है। पहला टेस्ट चेन्नई में 5 फरवरी से खेला जाएगा। इससे पहले ही इंग्लैंड के बैटिंग कोच ग्राहम थोरपे ने खुलासा किया है कि उन्हें अपने गेंदबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं है। वे चाहते हैं कि इंग्लिश बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाकर भारतीय टीम पर दबाव बनाएं।

विराट कोहली का 2014 में इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद उन्होंने 2016 और 2018 की सीरीज में जमकर रन बनाए थे। ऐसे में इंग्लैंड टीम ने इस बार कोहली और उनकी टीम के खिलाफ खास रणनीति तैयार की है।

कोहली को रोकने के लिए लगातार अच्छी गेंदबाजी करना होगा

कोहली पर लगाम लगाने वाले सवाल पर ग्राहम थोरपे ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि वे (कोहली) शानदार खिलाड़ी हैं। वे और उनके बैट्समैन भारतीय कंडीशन को बेहतर समझते हैं। ऐसे में हमारे गेंदबाजों के लिए यही सबसे अच्छी रणनीति होगी कि वे लगातार अच्छी लाइन पर बॉलिंग करें। हालांकि, हमें हमारे स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं करना चाहिए। हमारे बैट्समैन को बड़ा स्कोर बनाकर भारतीय टीम पर दबाव बनाना होगा। यही बेहतर रणनीति होगी।’’

इंडियन बॉलिंग अटैक अब स्पिनर्स पर निर्भर नहीं
भारतीय गेंदबाजी अटैक पर बात करते हुए थोरपे ने कहा, ‘‘एक बात हमें याद रखनी होगी कि इंडियन बॉलिंग अटैक अब स्पिनर्स पर निर्भर नहीं है। उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण और भी ज्यादा मजबूत हुआ है। हम इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट भी हैं। आप जब भी एशिया दौरे पर आते हैं, तो आप स्पिन के खिलाफ अच्छी रणनीति बनाते हैं, लेकिन इस बार भारतीय टीम के साथ ऐसा नहीं है।’’

दोनों टीम 2 फरवरी से चेन्नई में प्रैक्टिस शुरू करेंगी
थोरपे ने कहा, ‘‘चेन्नई टेस्ट से पहले हमें ट्रेनिंग का (3 दिन) समय मिला है। हम इसे अच्छी तरह से इस्तेमाल करेंगे।’’ दरअसल, भारत और इंग्लैंड टीम पहले टेस्ट के लिए चेन्नई में 6 दिन के लिए क्वारैंटाइन में है। इस दौरान सभी के 3 कोरोना टेस्ट होंगे। रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों टीम 2 फरवरी से अलग-अलग समय में प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे।

admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

17 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

17 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

17 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

17 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

17 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

17 hours ago