मुंबई। जूही परमार को चाहने वालों की तादाद लाखों में है। उनकी चुलबुली अदाओं और शानदार एक्टिंग का कायल हर कोई है। एक बच्ची की मां अभिनेत्री जूही परमार का कहना है कि वह उम्र देखकर भूमिकाएं नहीं चुनतीं और पर्दे पर मां की भूमिका निभाने से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। टेलीविजन धारावाहिक ‘तंत्र’ में वह एक बच्ची की मां की भूमिका में दिखेंगी, इसका प्रसारण अगले साल होगा। जूही ने कहा, ‘‘मैं दो दशकों से उद्योग का हिस्सा रही हूं और मेरा सौभाग्य है कि मुझे अब भी टेलीविजन पर मुख्य किरदार और अच्छे काम मिल रहे हैं। जिस तरह के किरदार में चुनती हूं, वो शो की कहानी पर निर्भर होते हैं, मेरे लिए उम्र मायने नहीं रखती।
अपने किरदार पर अपनी ढलती उम्र का असर पड़ने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा चूंकि मैं असली जिंदगी में मां हूं, किरदार की उम्र से शिकायत होने के बजाय मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे अलग-अलग तरह के किरदार मिल रहे हैं। यहां तक कि आजकल कम उम्र की अभिनेत्री करियर की शुरुआत में ही मां की भूमिका निभा रही हैं। वह अपने दर्शकों को अपने काम के माध्यम से ‘विविधता’ देना चाहती हैं।
मुंबई। अभिनेत्री जेनिफर विंगेट का शो ‘बेपनाह’ ऑफ एयर होने जा रहा है। ऐसे में अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही कुछ नए व रोमांचक चीजों के साथ ऑनस्क्रीन वापसी करेंगी। जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘थोड़े विराम के बाद मैं कुछ नए और ज्यादा रोमांचक के साथ वापस आऊंगी इसलिए विनम्रता से आपसे सम्मान करने का अनुरोध करती हूं। हर अंत के बाद एक नई शुरुआत होती है। नए अवतार के लिए साथ बने रहें। उन्होंने कहा कि हर अच्छी चीज का समापन होता है और जल्द ही पसंदीदा शो ‘बेपनाह’ भी प्रसारित होना बंद हो जाएगा। अभिनेत्री ने कहा कि शो के प्रशंसकों के साथ-साथ वह भी दुखी हैं। ऐसी खबरें आई हैं कि जेनिफर और उनके सह-कलाकार हर्षद चोपड़ा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शो को जारी रखने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके चलते शो ऑफ एयर होने जा रहा है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…