Categories: क्राइम

खड़ी बस और वैन को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, यूपीडा के दो कर्मियों समेत 4 की मौत

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बुधवार सुबह भीषण हादसा हुआ। मामला तालाग्राम थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का है। यहां एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के वैन में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में यूपीडा के दो कर्मियों सहित 4 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। सभी को पुलिस कर्मियों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। जांच जारी है।

बस को दुरुस्त करने पहुंचे थे कर्मचारी

दरअसल, बुधवार की सुबह तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जयपुर से बिहार जा रही प्राइवेट बस अचानक खराब हो गई थी। यूपीडा के कर्मचारी सेफ्टी कोन लगा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कर्मियों को रौंद दिया।

इसके बाद ट्रक ने वैन में टक्कर मारते हुए प्राइवेट बस से टकरा गई। हादसे में मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ी गांव निवासी शैलेंद्र यादव व भाग्य नगर निवासी सुरेश चंद्र और बिहार के मधुबनी जिला के खालघाट थाना क्षेत्र के वैगर गांव निवासी गोविंद राम पुत्र योगेंद्र राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बल्हा गांव निवासी मुकेश पुत्र राम चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में वैन के परखच्चे उड़े।

हादसे की खबर परिजनों को दी गई

हादसे की खबर मिलते ही तालग्राम थाना व सौरिख थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को पुलिस के द्वारा दी गई है।

ट्रक ड्राइवर ने सैफई मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भी फोर्स के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई थी। जबकि छह घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज लाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख सभी को इटावा के सफैई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया था। जहां ट्रक के ड्राइवर की भी मौत हो गई।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

9 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

9 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

9 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

9 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

10 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

10 hours ago