Categories: राजनीति

जो परिवार जमानत पर बाहर है वह उठा रहा पीएम पर सवालः शर्मा

लखनऊ। 2019 का इलेक्शन पास आते ही राजनीतिक पार्टियों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपण तेज होता जा रहा है। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को यहां कहा कि जिनका पूरा परिवार जमानत पर चल रहा है वो लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ईमानदारी पर सवाल उठा रहे हैं। वास्तव में मोदी-योगी की सरकार में हुए जनकल्याणकारी कार्यों से जनता में बढ़ी लोकप्रियता से विपक्षी दल डरे हुए हैं। डा. शर्मा राजधानी में आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा जो दिन-रात मेहनत कर देश को प्रगति के रास्ते पर लगातार आगे ले जा रहा है।

गांव, गरीब, किसान, अगड़े, पिछड़े, शोषित व वंचित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रहा है, उस नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए सपा-बसपा और कांग्रेस जैसे दल गठबंधन कर रहे हैं। उन्होंने कहा देश-धर्म को बचाने में अनुसूचित जाति समाज की अग्रणी भूमिका रही है। कहा, नरेन्द्र मोदी समाज के शोषित, वंचित, अनुसूचित, पिछड़े, अगड़े सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उनको लागू करने का काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, मुद्रा योजना और आयुष्मान भारत जैसी तमाम योजनाओं को लागू कर पीएम ने समाज के उस वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है, जिससे कांग्रेस, सपा, बसपा जैसी सरकारों ने अपनी-अपनी सत्ता के दौरान मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम रखा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार व प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है। डा. शर्मा ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस जैसे दल लगातार ये कह रहे हैं कि मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया। कहा, अगर कुछ नहीं किया तो फिर इन दलों को गठबंधन की आवश्यकता क्यों पड़ रही है। सभी वर्गों के लोग यह जान चुके हैं कि परिवारवाद की राजनीति में फंसे सपा-बसपा और कांग्रेस कभी भी न देश का भला करेंगे और न ही देश में रहने वाले नागरिकों का।

उन्होंने संत कबीरदास जी को एक महान परम्परा का वाहक बताते हुए कहा कि आप सब देश की दशा-दिशा को बदलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद कौशल किशोर, भानुप्रताप वर्मा, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री एवं मन्नू कोरी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल, विधायक हरिशंकर कोरी, रामहेत पासवान, दल बहादुर कोरी, बिहारी लाल आर्य, गौरीशंकर वर्मा, मनीषा अनुरागी, राजकरण व अजय सिंह कोरी आदि भी मौजूद थे।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago