Categories: राज्य

बाराबंकीः जब विभागीय मुखिया ही मूक बैठे हैं, तो मातहतों के कहने ही क्या?

बाराबंकी। वाह री देश की सरकारें और उनका विकास, स्वच्छ कार्यशैली! नीति। जब विभागीय मुखिया ही मूक बने बैठे हैं, तो मातहतों के कहने ही क्या? देश भर में सर्वाधिक भाजपा की सरकार बनी, जिसके मात्र चार ही मुद्दे थे, रोजगार, विकास, राम मंदिर और स्वच्छ भारत अभियान! इन सभी वायदों पर सरकार खरी भी उतरी, सिर्फ कागजों पर। जबकि जमीनी हकीकत ठीक इसके उलट! जिसमें से रोजगार और स्वच्छ भारत अभियान की तो पूछो ही मत।

बताते चलें कि तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरियामऊ में व्याप्त भारी गंदगी व अरसे से नदारद नियुक्त सफाईकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही तथा गांव की साफ सफाई हेतु ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से विगत 19 नवंबर 2018 को जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई थी। ऑनलाइन संदर्भ द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायती राज विभाग को जांच हेतु निर्देशित किया गया। आइजीआरएस संदर्भ संख्या 400 176 18064 309 को सहायक विकास अधिकारी द्वारा निस्तारित करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को 26 नवंबर 2018 को प्रेषित आख्या पत्र में स्पष्ट किया गया है कि ग्राम विकास अधिकारी सत्यदेव प्रसाद से जांच कराई गई है। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार 15 सदस्यीय टीम लगाकर सफाई करा दी गई है।

संदर्भ निक्षेपित करने योग्य है। और यह आख्या जनसुनवाई पोर्टल पर संलग्न कर दी गई। ना जाने कैसे जांच अधिकारी और कैसे बयानकर्ता जिनके द्वारा मौका मुआयना ना कर हस्ताक्षर और अंगूठा लगवा कर स्वच्छता और गंदगीमुक्त की पुष्टि कर दी गई। जनसुनवाई पोर्टल पर प्रतिक्रिया के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि निस्तारण के संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायती राज विभाग व ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका पूर्णरूप से संदिग्ध है। और आख्या में जिन 15 सदस्यीय टीम का जिक्र किया गया है, वह काल्पनिक है।

हां, कुछएक लोग अवश्य आए थे, बस फर्ज अदायगी कर चलता बने। वर्तमान तक किसी भी प्रकार की साफ सफाई नहीं हुई है। नालियां चोक पड़ी हैं, कहीं-कहीं पर नाली का अस्तित्व समाप्त हो गया है, पानी सड़क पर बह रहा है, भारी गंदगी से ग्रामीण आक्रोशित हैं। सहायक विकास अधिकारी द्वारा उपरोक्त कथन के मुताबिक 15 सदस्यीय टीम तो दिखी नहीं। पर इन पर दिखाया गया खर्च जरूर किसी खाते से निकला होगा। यह भी जांच का विषय है। अगर टीम मौके पर जाकर साफ सफाई करती, तो ग्राम पंचायत अरियामऊ स्वच्छ व गंदगीमुक्त होता। परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है।

पूर्व की समस्या जस की तस बनी हुई है। जिलाधिकारी को पुनः अवगत कराया गया कि मुख्य शिकायत में ग्रामीणों द्वारा उक्त सफाईकर्मी को बर्खास्त करने की बात की गई थी, किंतु उससे पहले इस जांच टीम में सम्मिलित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए, जिनके द्वारा अनियमितता बरतते हुए शिकायत के निस्तारण में भ्रामक आंख्या संलग्न कर आपको पूर्णरूप से गुमराह किया गया। इस प्रकरण की उच्च स्तरीय टीम गठित कर गहनता से जांच व दोषीजनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अवश्य की जाए, की बात कही गई।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago