चेन्नई। इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 8 विकेट पर 555 रन बना चुकी है। पिछले आठ साल में यह सिर्फ तीसरा मौका है जब किसी विदेशी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की जमीन पर 500 रन या इससे अधिक का स्कोर बनाया है। तीनों ही बार यह कारनामा इंग्लैंड की टीम ने किया है।
कोलकाता टेस्ट में 7 विकेट से जीती थी इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड ने 5-9 दिसंबर 2012 को कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के स्कोर 316 रन के जवाब में 523 रन बनाए थे। कप्तान एलेस्टेयर कुक ने 190 और जोनाथन ट्रॉट ने 87 रनों की पारी खेली थी। केविन पीटरसन ने 54 रन बनाए। भारत की दूसरी पारी 247 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 41 रन बनाए और मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया। एलेस्टेयर कुक मैन ऑफ द मैच बने थे।
ड्रॉ रहा था 2016 में खेला गया नागपुर टेस्ट
इंग्लैंड की टीम ने 2016-17 में भी भारत दौरे पर अपने पहले ही टेस्ट मैच में 500 रन से ऊपर का स्कोर बनाया था। तब इंग्लैंड ने 537 रन बनाए। इंग्लैंड की पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए। जो रूट ने 124, मोइन अली ने 117 और बेन स्टोक्स ने 128 रन बनाए थे। भारत ने भी जवाब में 488 रन बनाए। मुरली विजय ने 126 और चेतेश्वर पुजारा ने 124 रन बनाए। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। मोइन अली मैन ऑफ द मैच रहे।
अब रूट के कमाल से इंग्लैंड फिर 500 पार
इस बार कप्तान जो रूट (218) की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 555 रन बनाए थे। 2016 में नागपुर टेस्ट से लेकर चेन्नई टेस्ट के बीच भारतीय जमीन पर 20 टेस्ट मैच और खेले गए लेकिन इनमें किसी में भी विदेशी टीम 500 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई।
कुल 26 बार विदेशी टीमों ने भारत में 500+ रन बनाए हैं
भारतीय जमीन पर 1933 से लेकर अब तक 273 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से 26 बार किसी विदेशी टीम ने यहां 500 या इससे अधिक रनों का स्कोर बनाया है। वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा नौ बार भारत में 500+ का आंकड़ा पार किया है।
इंग्लैंड ने छह और दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने तीन-तीन बार यह कारनामा किया है। पाकिस्तान ने दो और न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने एक-एक बार भारतीय जमीन पर भारत के खिलाफ 500+ का स्कोर बनाया है।
500 रन बनाने के बाद कोई विदेशी हारी नहीं है
टीम इंडिया के स्टैट्स के लिहाज से एक निराशाजनक पहलू यह है कि भारत में 500+ का स्कोर बनाने के बाद कोई भी विदेशी टीम टेस्ट मैच हारी नहीं है। भारत में 500 रन बनाने के बाद हार के सबसे करीब ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंची थी। 1986 में ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में ही पहली पारी में सात विकेट पर 574 रन बना चुकी थी। मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच गई लेकिन अंतत: मुकाबला टाई हो गया।
नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…
नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…
लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…
-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…
नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…