CIC of UP: राज्यपाल आनंदीबेन ने भावेश कुमार सिंह को दिलाई शपथ

लखनऊ। सेवानिवृत आइपीएस अधिकारी भावेश कुमार सिंह को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई। राजभवन में इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा तथा मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों के साथ मुख्य सचिव आरके तिवारी भी मौजूद थे।

1987 बैच के रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी भावेश कुमार सिंह प्रदेश के चौथे मुख्य सूचना आयुक्त बने हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में नवनियुक्त राज्य मुख्य सूचना आयुक्त भावेश कुमार सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, राज्य सूचना आयुक्त रचना पाल, सुभाष चन्द्र सिंह, हर्ष वर्धन शाही, अजय कुमार उप्रेती, किरन बाला चौधरी, चंद्रकांत पाण्डेय, प्रमोद कुमार तिवारी, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजीव कपूर तथा प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार व मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 68 लोगों ने अपना आवेदन किया था। इनमें न्यायिक सेवा के साथ ही रिटायर्ड आइएएस व आइपीएस अफसर भी शामिल थे। जिनमें से पांच आवेदन अलग-अलग कारणों से अपूर्ण पाए गए थे। इन पर विचार नहीं किया गया।

इन आवेदनों में उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रभात कुमार और प्रतीक्षारत आइएएस अफसर गुरदीप सिंह के आवेदन भी शामिल थे। इन दोनों के आवेदन कार्मिक विभाग से अग्रसारित होकर प्रशासनिक सुधार विभाग को नहीं मिले थे, इसलिए इन पर विचार नहीं किया गया।

प्रभात कुमार और गुरदीप सिंह ने कार्मिक विभाग को भेजे गए आवेदन की प्रति प्रशासनिक सुधार विभाग को भी भेजी थी। नियम है कि अगर आवेदनकर्ता वर्तमान में किसी सरकारी सेवा में है तो संबंधित प्रशासनिक विभाग के माध्यम से एनओसी के साथ आवेदन आने पर ही उसे स्वीकार किया जाएगा।

इसके अलावा दिव्यांगजन कल्याण विभाग में कार्यरत डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव, अमरेंद्र चंद्र श्रीवास्तव और एक अन्य का आवेदन बैंक ड्राफ्ट न होने के कारण रद्द किया गया था। स्टिस अनिल कुमार छह अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट से सेवानिवृत हुए थे। इसके अलावा एक अन्य सेवानिवृत जस्टिस सबीबुल हसनैन ने भी आवेदन किया था।

प्रदेश के पहले मुख्य सूचना आयुक्त जस्टिस एमए खान थे। दूसरे मुख्य सूचना आयुक्त रिटायर्ड आइएएस अधिकारी रंजीत सिंह पंकज थे। पूर्व मुख्य सचिव जावेद उस्मानी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद करीब एक वर्ष से यह पद खाली चल रहा था।

रिटायर्ड आइपीएस अफसर भवेश कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के अधिकारी रहे हैं। वह अलीगढ़, मऊ, मथुरा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, प्रयागराज, बरेली सहित कई जिलों में बतौर आइजी रहते हुए सेवाएं दे चुके हैं। एक अगस्त 2017 को महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रमोट हुए थे। इसके बाद बीते वर्ष डीजी इंटेलिजेंस के पद से रिटायर हुए।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago