Categories: क्राइम

लखनऊ में दो IAS अफसरों समेत 11 अधिकारियों-कर्मचारियों पर FIR दर्ज

लखनऊ। राजधानी में न्यू हैदराबाद स्थित राज्य नियोजन संस्थान की एक महिला अधिकारी की शिकायत पर दो IAS अफसरों समेत 11 कर्मचारियों पर महानगर कोतवाली में FIR दर्ज की गई है। महिला ने साल 2019 में शिकायत की थी कि झूठे आरोपों में फंसाकर उनके लैंगिक उत्पीड़न का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच हुई तो आरोप सत्य साबित हुए।

महिला आयोग के सख्त तेवर के बाद दो वर्तमान IAS और एक सेवानिवृत्त IAS व आठ अन्य कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकाने और शिकायत पर कार्रवाई न करने का मामला दर्ज किया गया है। एसीपी महानगर प्राची सिंह के अनुसार महिला ने पहले भी यौन उत्पीड़न की एक शिकायत की थी, जिस पर मामला कोर्ट में चल रहा है।

ये हैं आरोपी, इन धाराओं पर मामला दर्ज

2012 बैच के IAS अधिकारी अंकित अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश के अलावा 31 दिसंबर 2020 को राज्य नियोजन संस्थान के संयुक्त पद से रिटायर हुए IAS अधिकारी डॉक्टर सतवीर सिंह को FIR में नामजद किया गया है। इसके अलावा सैयद आफाक अहमद, डॉ. सतवीर सिंह, वरिष्ठ मूल्यांकन अधिकारी डॉ. सतराम, कनिष्ठ सहायक दिनेश कुमार, डॉ. राजेन्द्र यादव, डॉ. डी सरीन, उमेश कुमार, डॉ. गोविन्दा बाबू, वी. श्रीवास्तव पर मामला दर्ज हुआ है।

इनके खिलाफ IPC की धारा 120 B आपराधिक साजिश रचने, 420 धोखाधड़ी, 467 मूल्यवान दस्तावेजों में हेरफेर, 468 फर्जी दस्तावेज बनाने, 471 जाली दस्तावेज को असल मान कर प्रस्तुत करना, 409 सरकारी धन का गबन, 504 अपमान करने और 506 धमकी देने के तहत FIR दर्ज हुई है।

दो साल तक परेशान किया जाता रहा
पीड़ित महिला का आरोप हैं कि, विभाग के दोनों IAS अफसरों से कार्रवाई के लिए 2019 से चक्कर लगाती रही, लेकिन इन लोगों ने पूर्व निदेशक के खिलाफ शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। इससे उसका उत्पीड़न और बढ़ता गया। 2019 में निदेशक रहते हुए दोनों अफसरों ने उनको मानसिक रूप से काफी हानि पहुंचाई।

कई तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उनका उत्पीड़न किया। यह भी आरोप लगाया कि इन आरोपियों ने साठगांठ कर उसके खिलाफ फर्जी शिकायतें कराई। जिसमें कई फर्जी दस्तावेज भी लगाये गए। महिला आयोग ने भी इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी तब इस पर ही पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago