Categories: क्राइम

ट्यूशन टीचर समेत दो महिलाओं की हत्या, 12 घंटे में डबल मर्डर का खुलासा

गाजियाबाद। शनिवार की शाम एक मकान में घुसकर ट्यूशन टीचर समेत दो महिलाओं की हत्या कर दी गई। इसके अलावा घर पर मौजूद तीन बच्चों पर भी पेचकस और सिल बट्टे से जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद आरोपी ज्वेलरी व नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों में महिला भी शामिल है। जबकि उसके प्रेमी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पिस्टल, लूट की नकदी व जेवर बरामद हुए हैं।

डॉली व ट्यूशन टीचर अंशू।-फाइल फोटो

वृंदावन का रहने वाली थी महिला

मूलरूप से मथुरा में वृंदावन के रहने वाले लोकमन ठाकुर चौपला बाजार में मंदिर के पास टिक्की का ठेला लगाते हैं। उनके दो बेटे महेश (29 साल) व राजकुमार (21 साल) हैं। महेश की पत्नी डॉली परिवार के साथ दो माह पहले मसूरी थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार रहने आई थी।

शनिवार की शाम डॉली और उसके तीन बच्चे गौरी (10 साल), मीनाक्षी (07) और रूद्र (05 साल) के अलावा ट्यूशन टीचर अंशू थी। तभी एक महिला अपने दोस्त के साथ डॉली के घर पहुंची। महिला ने अंशू व डॉली को डराने के लिए फायर किया। इसके बाद उसके दोस्त ने दोनों पर चाकू व सिलबट्टे से वार कर उनकी हत्या कर दी।

बच्चे इस घटना का राज न खोल दें, इसलिए उन पर भी जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद आरोपी घर में रखे जेवरात व नकदी लूटकर फरार हो गए।

मुठभेड़ स्थल पर जांच करते अफसर।

बच्चों ने खोला आंटी का राज

रात करीब साढ़े 9 बजे लोकमन ठाकुर घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया। मौके पर पहुंचे आईजी प्रवीण कुमार ने पूछताछ की तो बच्चों ने बताया कि लाल क्वार्टर में रहने वाले अंकल घर में आते थे। उनकी पत्नी ने मम्मी व मैम को मारा है। हम लोगों को भी मारा। आरोपियों की फोटो दिखाकर भी पुलिस ने बच्चों से हमलावरों की तस्दीक कराई।

गोली लगने से घायल आरोपी।

काफी दिनों से बना रही थी लूट का प्लान

शनिवार की रात पुलिस ने आरोपी महिला उमा व उसके दोस्त सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी सिहानी गेट के रहने वाले हैं। उमा ने बताया कि डॉली की वह सास लगती थी और इसी नाते डॉली के बच्चे उसे दादी दादी कहते थे। काफी वक्त से मेरा व सोनू का लूट को लेकर प्लान चल रहा था।

शनिवार की शाम मैं व सोनू डॉली के घर पहुंचे। जहां बैठकर पहले चाय पी फिर मौका पाकर सोनू ने दोनों महिलाओं और बच्चों को एक कमरे में बंद कर लिया और गोलियां चला दी। गोलियां खत्म हो जाने के बाद क्योंकि बच्चे इन्हें पहचानते थे, इनका राज ना खुले, इसके लिए सोनू ने घर में रखकर पेचकस और सिलबट्टे से वार कर बच्चों को भी बुरी तरह घायल कर दिया और घर में रखे कीमती सामान और नगदी लेकर फरार हो गए।

लूट का माल बरामद।

दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

SSP कलानिधि नैथानी ने बताया कि सरस्वती विहार में 2 महिलाओं की हत्या की सूचना मिली थी। उसी परिवार की एक परिचित महिला ने अपने पुरुष मित्र के साथ घटना को अंजाम दिया है। इस प्रकरण में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago