चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 257 रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर 33 रन और रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर नॉटआउट हैं।
भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के ऑफ-स्पिनर डॉम बेस ने 4 विकेट लिए। इंग्लिश टीम पहली पारी में 578 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस लिहाज से भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अब भी 122 रन की जरूरत है।
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 44 रन तक भारत ने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। वहीं, शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी आर्चर ने जेम्स एंडरसन के हाथों कैच कराया। कप्तान विराट कोहली (11 रन) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (1 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। भारत में पहली बार खेल रहे डॉम बेस ने इन दोनों के भी विकेट लिए।
पुजारा और पंत के बीच शतकीय साझेदारी
बेस ने पहले कोहली को ऑली पोप के हाथों शॉर्ट लेग में कैच कराया। जबकि, रहाणे को रूट के हाथों कैच कराया। इसके बाद पंत और पुजारा ने भारत को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 145 बॉल पर 119 रन की पार्टनरशिप की। बेस ने पुजारा को अपना तीसरा शिकार बनाया। वे 73 रन बनाकर आउट हुए।
पुजारा-पंत के बीच पिछली 4 पार्टनरशिप
70 से 79 रन के बीच सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
कितनी बार | प्लेयर |
13 | सचिन तेंदुलकर |
9 | वीवीएस लक्ष्मण |
9 | चेतेश्वर पुजारा |
8 | राहुल द्रविड़ |
पंत बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए
पुजारा ने करियर की 29वीं फिफ्टी लगाने के बाद बेस की बॉल को शॉर्ट लेग के ऊपर से मारने की कोशिश की। गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर के कंधे से डिफ्लेक्ट होकर मिड विकेट की तरफ गई। रॉरी बर्न्स ने एक आसान कैच किया। वहीं, पंत भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 91 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेस ने जैक लीच के हाथों कैच कराया। बेस के अलावा आर्चर 2 विकेट ले चुके हैं।
पंत के नाम एक और रिकॉर्ड
पंत ने भारत में सिर्फ 3 टेस्ट की तीन पारी में बैटिंग करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने 92, 92 और 91 रन बनाए। वे भारत में पहली 3 पारी में 50+ रन स्कोर करने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर हैं। इससे पहले विराट कोहली ने भारत में अपनी पहली 5 पारी में 52, 63, 58, 103 और 51* रन बनाए थे।
पंत और पुजारा की लगातार दूसरी पारी में फिफ्टी
बुमराह-अश्विन ने 3-3 विकेट झटके
इससे पहले इंग्लैंड ने आज 8 विकेट पर 555 रन से आगे खेलना शुरू किया और कुल स्कोर में 23 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई। बुमराह ने डॉम बेस को LBW कर इंग्लैंड को दिन का पहला झटका दिया। वे 34 रन बनाकर आउट हुए। बेस और जैक लीच ने 9वें विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप की।
रविचंद्रन अश्विन ने एंडरसन (1 रन) को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। जैक लीच 14 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत की ओर से अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, शाहबाज नदीम और इशांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले।
11 साल बाद भारत में सबसे ज्यादा ओवर बल्लेबाजी
इंग्लैंड की टीम ने 190.1 ओवर बल्लेबाजी की। यह 2009 के बाद पहली बार है जब किसी विदेशी टीम ने भारत में 190+ ओवर बल्लेबाजी की। इससे पहले नवंबर, 2009 में श्रीलंका ने अहमदाबाद में 202.4 ओवर बल्लेबाजी की थी।
16 साल बाद पहली पारी में सबसे लंबी बल्लेबाजी
इंग्लैंड टीम ने 16 साल बाद टेस्ट की पहली पारी में 190 से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी की। इससे पहले नवंबर, 2004 में साउथ अफ्रीका ने कानपुर में भारत के खिलाफ पहली पारी में 190.4 ओवर बल्लेबाजी की थी।
भारतीय गेंदबाजों ने 20 नो बॉल फेंके
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 20 नो बॉल फेंके। 11 साल में पहली बार है जब भारत ने अपने घर में 20 या इससे ज्यादा नो बॉल फेंके हैं। भारत ने आखिरी बार नवंबर, 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 20 नो बॉल फेंके थे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…