अपना दल के विधायक को रवि पुजारी गैंग की धमकी के पीछे गहरी कहानी का इशारा..

संदेश तलवार

लखनऊ। प्रतापगढ़ के विधानसभा क्षेत्र से अपना दल के विधायक संगम लाल गुप्ता से मुम्बई का अंडरवल्र्ड डान रवि पुजारी के नाम से एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले को सर्विलांस सेल व स्वाट टीम के हवाले कर दी गयी है। लेकिन विधायक संगम लाल की दास्तां से लेकर डान रवि पुजारी के मौजूदा हालात इसके पीछे गहरी कहानी का इशारा करते नजर आ रहे है।

नाम को राज रखने की सूरत में मुम्बई के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने ’’न्यूज एक्सप्रेस’’ के ब्यूरो संदेश तलवार को रवि पुजारा के पूरे गिरोह के सफाए के बारे में बताते हुए कहा कि अब इस अंडरवल्र्ड में इतना दम नहीं बचा है कि वह किसी से वसूली कर सके। उसका गैंग भी पूरी तरह खत्म हो चुका है और वह पैसा तो अन्य बात है चाय तक को मोहताज है। उसके पास अब कुछ नहीं बचा है उसके पास अब लड़के नही है और जो हैं वह जेल में है। उन्हे खर्चे नहीं मिल पा रहे है। जो थे वह भी राजन व दूसरे गैंग से जुड़ गये है। रही बात रवि पुजारी की तो वह घर से निकलता ही नही है।

वहां वह अपनी मौत को लेकर इतना डरा हुआ है कि अगर उसे कोई दवा भी लेनी होती है तो वह घर पर ही डाक्टर को बुलाता है। इसलिए कभी रहे इस डान के हालत के सूरतेहाल बयान करते हैं कि उसके नाम का इस्तेमाल करके किसी ने एमएलए से वसूली करनी चाही हो या फिर डान दोबारा ’’रिंग’’ में आना चाह रहा हो। इधर एमएलए संगमलाल गुप्ता जो अंधेरी मुम्बई के बड़े तेल कारोबारी थी, प्रतापगढ़ लौटने के बाद उनकी किस्मत पलटी और वह विधायक बन गये।

मुमकिन है कि संगमलाल और रवि पुजारी एक दूसरे को जानते रहे हों और उन दोनों की केमिस्ट्री एक जांच का विषय हो सकता है। बकौल विधायक के आस्ट्रेलिया से एक फोन काल आयी जिसमें फोन करने वाले शख्स ने खुद को रवि पुजारी से जुड़ा बताया और एक करोड़ की रंगदारी मांगी। इस शख्स ने अगले शुक्रवार तक रूपयों का इंतेजाम करने के लिए कहाा है और पैसा न देने की सूरत में गंभीर नतीजे भुगतने की वार्निंग भी दी।

विधायक ने डीजीपी ओपी सिंह को बताया कि उनके पर्सनल नम्बर 577783240 पर यह काल तीन बार आयी थी। वाजेह हो कि इस धमकी से पहले एमएलए संगम लाल से तीन करोड़ की रंगदारी मांगने का एक खत भी बदमाशों ने उनके आफिस में भेजा था और पैसा न देने की सूरत में पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago