मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हजूरनगर में 30 वर्षीय किसान की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई। किसान की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने आरोपितों को जल्द पकड़ने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इन्हें जल्द की पकड़ लिया जाएगा।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हजूरनगर निवासी 30 वर्षीय खुशनूद पुत्र मेहरबान गांव में खेतीबाड़ी का कार्य करता है। गुरुवार की शाम गांव के निकट खेल मैदान में गांव के साथियों के साथ खेलकर वह अपने खेतों में पानी देखने के लिए चला गया। खेतो में नहर टूटने के कारण काफी नुकसान हो चुका था। इस लिए खुशनूद खेत पर चला गया।
वह देर रात तक घर नही आया तो रात्रि लगभग 12 बजे स्वजन उसे गांव के तलाश करने लगे। लगभग दो बजे खुशनूद के शाम के समय खेत की और जाने की सूचना मिलने पर जंगल मे तलाश किया गया। लगभग चार बजे गांव के ही अब्दुल बारी के खेत में खुशनूद की धारदार हथियार से गर्दन कटा हुआ शव पड़ा मिला जिसकी सूचना शाहपुर पुलिस को दी गयी।
सूचना पर थाना प्रभारी संजीव कुमार, सीओ बुढाना विनय गौतम, व एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने शव को लेकर गांव में आ गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम पर भेजना चाहती थी लेकिन ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम पर भेजा।
शाहपुर क्षेत्र के गांव हजूरनगर में किसान खुशनुद की हत्या के समय उसके साथ हाथापाई वह खून के निशान गांव के ही हाशिम के खेत में मिले जबकि उसका शव लगभग 100 मीटर दूर अब्दुल बारी के खेत में पड़ा हुआ था। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं की हत्या के समय किसान खुशनूद ने हत्यारों के साथ काफी संघर्ष किया।
पत्नी बच्चों के साथ गयी थी मायके
मृतक किसान की पत्नी अपने बच्चों के साथ एक सफ्ताह पहले आने मायके पास के ही गांव बसधाडा में गयी हुई थी। मृतक के दो बच्चे है। रात्रि के स्वजन इस बात को लेकर भी असमंजस में थे कि कंही वह अपनी ससुराल न चला गया हो। लेकिन फोन कर पता किया तो उन्होंने आने से इनकार कर दिया।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…