महंगाई की मार: राजधानी लखनऊ में 2 दिन में 5 रुपए बढ़ गए प्याज के दाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्याज कीमतें एक बार फिर बढ़ गई है। बीते दो दिनों में प्याज का थोक मूल्य प्रति किलो पर पांच रुपए तक बढ़ गया है। इसका सीधा असर फुटकर बिक्री पर दिखाई दे रहा है। खुदरा सब्जी मंडियों में प्याज 50 से 60 रुपए में मिल रहा है। हालांकि प्रदेश में सबसे अधिक पैदा होने वाले आलू की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। शनिवार को राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थोक मंडी में आलू की कीमत पांच से छह रुपए प्रति किलो तक आ गई है।

उपभोक्ता खुश तो किसान परेशान

प्याज की कीमतों में बीते सप्ताह से उछाल देखा जा रहा है। इससे पहले थोक मंडी दुबग्गा में प्याज 25 से 28 रुपए तक बिका करता था। 20 जनवरी के बाद से कीमतों में उछाल शुरू हो गई। महज 15 दिनों में ही प्याज की कीमत 34 रुपए तक पहुंच गई। इसके बाद दो दिनों में ही पांच रुपए एक किलो पर बढ़ चुके हैं।

प्याज की कीमतों में अचानक आई उछाल का कारण व्यापारी एक्सपोर्ट खुलने के साथ ही नासिक में की जा रही होल्डिंग बताते हैं। इसी तरह मटर 10 से 15 रुपए प्रति किलो और टमाटर 10 से 12 रुपए प्रति किलो तक आ चुका है। लोकल सब्जियों की कीमतें गिरने से उपभोक्ता जरूर खुश हैं, लेकिन माटी मोल बिकने से सब्जियों के किसान निराश हैं।

नवंबर तक आलू की कीमतों ने किया था परेशान

बीते साल सितंबर से नवम्बर माह तक आलू की कीमतों ने जमकर कोहराम मचाया था। हालात यहां तक पहुंच गये थे कि आलू की कीमत 50 से 60 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे। इसी तरह से टमाटर की कीमत 60 से 70 रूपए तक पहुंच गई थी। सब्जी कीमतों को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ था। यहां तक कि प्रदेश सरकार को सभी कोल्ड़ स्टोर्स को यह निर्देश जारी करना पड़ा कि वह स्टोर में जमा आलू बाहर निकालें। जिससे कीमतों पर अंकुश लगाया जा सके। दिसंबर के बाद से सब्जी की कीमतों में गिरावट शुरू हो गयी। फरवरी में लोकल सब्जी की कीमतें अत्यंत नीचे आ चुकी हैं।

मंडी में गाजर 20 रुपए प्रति किलो, हरी मिर्च 35 से 40 रुपए प्रति किलो, अदरक 60 रुपए प्रति किलो, चुकंदर 20 रुपए प्रति किलो, लहसुन 70 रुपए प्रति किलो, कटहल 30 रुपए प्रति किलो, टमाटर 20 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

दुबग्गा सब्जी मंडी में प्याज की आवक कम हो गई है।

दो सप्ताह बाद बढ़ेंगे आलू व मटर के दाम

दुबग्गा फल व सब्जी व्यापारी समिति के महामंत्री शाहनवाज हुसैन बताते हैं कि आलू मटर और टमाटर की लोकल आवक चलने से इनके दाम कम हुए हैं। सब्जियों की कीमतों का रुख फिलहाल यही बना रहेगा। दो सप्ताह बाद आलू मटर की कीमतें बढ़ सकती हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

18 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

18 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

18 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

18 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

18 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

18 hours ago