Categories: गैजेट्स

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने लंबे समय से चर्चा में बने Galaxy F62 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन आकर्षक है और इसमें 7,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को हैंडसेट में क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं Galaxy F62 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Samsung Galaxy F62 की कीमत 

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश : 22,999 रुपये और 25,999 रुपये है। इस डिवाइस को 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया से खरीदा जा सकेगा। वहीं, यह हैंडसेट Laser ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच का S-एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। साथ ही इसमें Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Galaxy F62 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 218 ग्राम है।

Samsung Galaxy F41

बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले F-सीरीज के तहत गैलेक्सी एफ41 को पेश किया था। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। जबकि इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है।

वहीं, इस हैंडसेट को फ्यूजन ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy F41 एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसे Exynos 9611 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है।

 

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago