चेन्नई। इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहा दूसरा टेस्ट भारत की मुट्ठी में है। रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा के शतक की मदद से टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाकर इंग्लैंड को 482 रन का टारगेट दे दिया। जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए। डैन लॉरेंस और जो रूट नाबाद हैं। दो दिन का खेल बाकी है। ऐसे में भारत की जीत पक्की नजर आ रही है।
खराब बताई जा रही पिच पर अश्विन ने 40 टेस्ट और 54 महीने बाद टेस्ट में सेंचुरी लगाई
8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 106 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक रहा। अश्विन ने यह पारी तब खेली, जब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक वॉन ने इस पिच को बेहद खराब बताया।
अश्विन ने 40 टेस्ट और 54 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया। इससे पहले अगस्त 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। तब टेस्ट में उन्होंने 118 रन की पारी खेली थी। घर में पिछला शतक नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में ही लगाया था। तब उन्होंने 67 रन की पारी खेली थी।
अश्विन को 2 जीवनदान मिले
अश्विन को दूसरी पारी में 45वें ओवर की चौथी बॉल पर जीवनदान मिला। स्टुअर्ट ब्रॉड की बॉल पर स्लिप में बेन स्टोक्स ने आसान कैच छोड़ा था। तब 28 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद 67वें ओवर की तीसरी बॉल पर अश्विन को दूसरा जीवनदान मिला। ब्रॉड की बॉल पर ही इस बार विकेटकीपर बेन फोक्स ने कैच छोड़ा। तब अश्विन 56 रन बनाकर खेल रहे थे।
आंकड़े बता रहे हैं कि इंग्लैंड के लिए इतना बड़ा टारगेट चेज करना मुश्किल
मैच समरी: भारत को पहली पारी में 195 रन की लीड मिली थी
दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 161 रन की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम रोहित के स्कोर की भी बराबरी नहीं कर सकी और 134 रन पर सिमट गई। इस लिहाज से भारत को पहली पारी में 195 रन की लीड मिली।
तीसरे दिन के हाइलाइट्स
1. भारत ने शुरुआती 11 रन बनाने में 3 विकेट गंवाए
दूसरे दिन 14 रन बनाकर शुभमन गिल जैक लीच की बॉल पर LBW हो चुके थे। तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद टीम ने सिर्फ 11 रन बनाने में 3 और विकेट गंवा दिए। पुजारा (7) रनआउट हो गए। पहली पारी में 161 रन बनाने वाले रोहित शर्मा 26 रन बनाकर जैक लीच की बॉल पर स्टम्प हो गए। रहाणे से ऊपर खेलने उतरे ऋषभ पंत 8 रन बनाकर लीच की बॉल पर स्टंप आउट हुए।
2. कोहली और अश्विन ने पारी को संभाला
अजिंक्य रहाणे भी 10 रन बनाकर आउट हुए। मोइन अली ने उन्हें ओली पोप के हाथों कैच आउट कराया। भारत ने एक समय 106 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने पारी को संभाला और 7वें विकेट के लिए 177 बॉल पर 96 रन की पार्टनरशिप की। भारत के लिए अश्विन ने सबसे ज्यादा 106 और कोहली ने 62 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 286 रन बनाते हुए 482 रन का टारगेट सेट किया।
3. मोइन अली और जैक लीच ने 4-4 विकेट लिए
भारत की दूसरी पारी में इंग्लिश स्पिनर मोइन अली और जैक लीच ने 4-4 विकेट लिए। लीच ने रोहित, शुभमन, ऋषभ पंत और इशांत शर्मा को पवेलियन भेजा। जबकि मोइन ने विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को शिकार बनाया।
4. चोटिल पुजारा ने फील्डिंग नहीं की, लेकिन बल्लेबाजी के लिए उतरे
चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान फील्डिंग करने नहीं उतरे थे। पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान उनको हाथ में चोट लगी थी। पहली पारी में उन्होंने 58 बॉल पर 21 रन बनाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में वे बल्लेबाजी करने उतरे और सिर्फ 7 रन ही बनाकर आउट हुए।
5. अक्षर ने इंग्लैंड को दो झटके दिए
482 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को दूसरी पारी में स्पिनर अक्षर पटेल ने पहला झटका दिया। डेब्यू टेस्ट खेल रहे अक्षर ने ओपनर डॉम सिबली को 3 रन पर LBW किया। दूसरा झटका 49 रन पर रविचंद्रन अश्विन ने दिया। उन्होंने रोरी बर्न्स को 25 रन पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। नाइट वॉचमैन के तौर पर नंबर-4 पर आए जैक लीच बिना खाता खोले आउट हुए। अक्षर की बॉल पर वे रोहित को कैच दे बैठे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…