सिंधौली सीतापुर। युवा तेज़ तर्रार प्रबल प्रताप सिंह पुत्र धीरेन्द्र कुमार सिह निवासी कस्बा गांधीनगर सिधौली, के मेहनत लगन को देखते हुए भाजपा सरकार ने इन्हें सीतापुर जिले में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान एवं हित के लिए सीतापुर का व्यापारी बोर्ड में सदस्य बनाया है।
मनोनीत व्यापारी कल्याण समिति सदस्य सीतापुर प्रबल प्रताप सिंह सोमवार को सीतापुर जनपद में प्रथम आगमन पर शुभचिंतकों ने इटौंजा टोल टैक्स से लेकर पैतृक गांव सुरजनपुर तक जोरदार स्वागत हुआ।
बता दें कि तहसील क्षेत्र के सुरजनपुर निवासी प्रबल प्रताप सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार के व्यापारी आयोग में सीतापुर का व्यापारी कल्याण समिति सदस्य बीते दिनों बनाया गया है।
जिनके सीतापुर जनपद आगमन पर उनकेे शुभचिंतक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में इटौंजा टूल टैक्स, वायुनायक कश्यप अटरिया कस्बा, अंकित गिरी न्यू गोल्डन रेस्टोरेंट निकट अटरिया, उत्तम कश्यप मनवा चौकी, सिधौली प्रतीक सिंह महमूदाबाद चौराहा, राघवेन्द्र सिंह सिधौली तहसील चौराहा, प्रधानाचार्य केके शुक्ला गांधी इंटर कालेज में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
बिसवां चौराहा, दिनेश सिंह भण्डिया चौराहा,राजा निगम कुवरगढ्ढी चौराहा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह बेहमा चौकी, विमल गुप्ता दुधरा चौराहा, संजय सिंह ,सुखदेव सिंह पैतृक गांव सुरजनपुर तक उनका जोरदार स्वागत हुआ।
इस दौरान राकेश पाण्डेय, डी के सिंह, राहुल मिश्रा, रमाकांत यादव, तेज़ प्रताप सिंह, अभय प्रताप वर्मा, अरिमरदन सिंह, संदीप काकू, विजय सिंह करुनेश त्रिवेदी, जितेश सिंह, रोहित सिंह,अरुनेश त्रिवेदी, सचिन यादव सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…