जौनपुर। जिले में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एक ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। पुलिस की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात है।
वारदात स्थल से कुछ दूरी पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल थीं।
कनपटी से सटाकर मारी गई गोली
शाहगंज ब्लॉक के मखमेलपुर गांव के निवर्तमान प्रधान राजकुमार यादव (50 साल) मंगलवार की दोपहर बाइक से जौनपुर की तरफ जा रहे थे। सरायख्वाजा गांव के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक किया और फिर कनपटी के पास तमंचा रखकर गोली मार दी। इससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ाया
राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद वारदात की जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग पर कोईरीडीहा गांव के पास शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान सड़क पर आ-जा रहे कई वाहनों को भीड़ ने क्षतिग्रस्त किया।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। इसके बाद और फोर्स मौके पर पहुंची। तब लोगों को शांत किया जा सका। पुलिस परिजनों से पूछताछ करने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…