Categories: क्राइम

उन्‍नाव केस: पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग? जानिए चिप्‍स की दुकान की…

उन्‍नाव। बबुरहा गांव में दो नाबालिग लड़कियों की संदिग्‍ध मौत और एक लड़की के गंभीर रूप से बीमार पाए जाने का रहस्‍य यूपी पुलिस शायद जल्‍द सुलझा लेगी। इस मामले में पुलिस के हाथ कोई अह्म सुराग लग जाने की सम्‍भावना जताई जा रही है। यह सुराग घटनास्‍थल पर खोजी कुत्‍ते के सूंघने के बाद बार-बार एक दुकान की ओर दौड़ने से जुड़ा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि लड़कियों ने घटना वाले दिन इस दुकान से चिप्‍स खरीदे थे।

गौरतलब है कि बुधवार को उन्‍नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा नाले के पास सूर्यपाल के सरसों के खेत में तीनों लड़कियां अचेत मिली थीं। इनमें दो की मौत हो गई। पुलिस को पता चला है कि घटना वाले दिन लड़कियों ने दोपहर में घर से निकलते वक्त गांव की एक दुकान से चिप्स के पैकेट खरीदे थे। उन्‍होंने चिप्‍स खाया था।

पुलिस ने दुकान से चिप्‍स और नमकीन के पैकेट जब्‍त कर लिए हैं। उन्‍हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। दो लड़कियों की संदिग्‍ध मौत की जांच में पुलिस ने फोरेंसिक टीम से लेकर स्निफर डॉग (खोजी कुत्‍ते) तक की मदद ली है। खोजी कुत्‍ते ने पुलिस को अह्म सुराग तक पहुंचाया है ऐसा माना जा रहा है। घटनास्‍थल पर सूंघने के बाद खोजी कुत्‍ता बार-बार एक दुकान की ओर दौड़ रहा था। यह वही दुकान है जहां से लड़कियों ने चिप्‍स खरीदे थे।

कई पहलुओं की जांच कर रही पुलिस 
नाबालिग लड़कियों की मौत मामले में पुलिस हत्‍या, आत्‍महत्‍या सहित अन्‍य कई सम्‍भावनाओं पर जांच कर रही है। पुलिस के लिए यह जानना बड़ी चुनौती है आखिर घटना वाले दिन हुआ क्‍या था? इसी मकसद से खोजी कुत्‍ते को घटनास्‍थल पर ले जाया गया तो सूंघने के बाद वह एक दुकान की ओर भागा। इसके बाद दुकान के पास स्थित एक घर में घुस गया। पता चला कि यह दुकान साबिर नाम के एक शख्‍स की है। साबिर अपनी दुकान पर रोजमर्रा के खाने-पीने की चीजें रखता है।

पुलिस ने उससे पूछताछ की है। जानकारी मिली कि घटना वाले दिन घर से निकलते वक्‍त लड़कियों ने उसकी दुकान से नमकीन के पैकेट खरीदे थे और खाए भी थे। इस जानकारी के बाद पुलिस ने दुकान पर रखे चिप्‍स और नमकीन के सारे पैकेट जब्‍त कर लिए। उन्‍हें जांच के लिए भेज दिया गया।

जहरीला पदार्थ खाने से हुई है मौत

पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों का कहना है कि दोनों लड़कियों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। दोनों ने मौत से करीब 6 घंटे पहले खाना खाया था। दोनों के पेट में 100 से लेकर 80 ग्राम तक खाना मिला है। खाने में जहर होने की वजह से मौत हो गई। मृृत लड़कियों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है।

मृत पाई गई दोनों लड़कियों के पोस्‍टमार्टम के लिए प्रशासन ने चार डॉक्‍टरों का पैनल बनाया था। गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद सीएमओ और एसपी ने जहर से मौत की तस्दीक करते हुए बताया कि आगे की जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है। तीसरी लड़की की हालत गंभीर है। उसका इलाज सरकारी खर्च पर कराने का ऐलान सीएम ने किया है। एक लड़की के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

फोरेंसिक टीम ने भी की जांच 
उधर, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी(FSL) की टीम ने भी उन्नाव में घटनास्थल की जांच की। टीम ने घटनास्‍थल का मुआइना किया और कई सैंपल भी जुटाए।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago