Categories: खेल

विजय हजारे ट्रॉफी: ईशान किशन ने 94 गेंदों में खेली 173 रनों की आतिशी पारी

इंदौर। झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के एलीट ग्रुप बी के मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 173 रनों की आतिशी पारी खेली। ईशान ने केवल 74 गेंदों में पांच छक्कों और 12 चौकों की बदौलत अपना शतक पूरा किया। आखिरी 20 गेंदों में उन्होंने 71 रन ठोक दिए ,जिसकी बदौलत झारखंड की टीम ने 26वें ओवर में ही 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया।

झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी में शनिवार को मध्य प्रदेश (MP) को 324 रन से हरा दिया। यह भारतीय घरेलू वनडे में किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। वहीं, दुनिया में लिस्ट ए क्रिकेट में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

कप्तान इशान किशन के तूफानी शतक की बदौलत झारखंड ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 422 रन बनाए। इशान ने 94 गेंदों पर 19 चौके और 11 छक्के की मदद से 173 रन की पारी खेली। जवाब में मध्य प्रदेश 18.4 ओवर में 98 रन पर ही सिमट गई। वरुण एरोन ने 37 रन देकर 6 विकेट लिए।

वर्ल्ड रिकॉर्ड 346 रन से जीत का है
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट के नाम है। समरसेट ने 1990 में डेवोन की टीम को 346 रन से हराया था। वहीं, भारतीय घरेलू वनडे में सबसे बड़ी जीत का पिछला रिकॉर्ड बिहार के नाम था। बिहार ने 2018-19 में विजय हजारे ट्रॉफी में ही सिक्किम को 292 रन से हराया था।

झारखंड ने बनाया सबसे बड़े स्कोर का घरेलू रिकॉर्ड
झारखंड ने लिस्ट-ए क्रिकेट में देश की घरेलू टीम का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पहले यह रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के नाम था। MP ने 2010 में रेलवे के खिलाफ 412/6 का स्कोर बनाया था। दुनिया में सबसे बड़े टीम टोटल का रिकॉर्ड इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे के नाम है। सरे ने 2007 में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ 496/4 का स्कोर बनाया था।

100 से 150 तक जाने में सिर्फ 12 गेंद
इशान किशन ने इस पारी में 42 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अगले 50 रन सिर्फ 22 गेंदों पर बना दिए। 100 से 150 तक जाने में उन्हें सिर्फ 12 गेंदों की जरूरत पड़ी।

इशान IPL के पिछले सीजन में टॉप-5 में रहे थे
इशान UAE में खेले गए IPL के पिछले सीजन में भी अच्छे फॉर्म में थे। उन्होंने 14 मैचों में 57.33 की औसत से 516 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे थे। उनका स्ट्राइक रेट 145.76 का था।

MP के पास थे ईश्वर पांडे जैसे गेंदबाज
ऐसा नहीं है कि इस मैच में MP की टीम कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरी थी। MP के पास ईश्वर पांडे जैसे तेज गेंदबाज हैं। ईश्वर 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए थे। हालांकि, उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।

क्या है लिस्ट-ए क्रिकेट
सीमित ओवर के वनडे मैचों को लिस्ट ए क्रिकेट कहा जाता है। इसमें वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा 40 से 60 ओवर प्रति पारी के घरेलू मैच भी शामिल होते हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago