Categories: बिज़नेस

सूरत मूव कर रहीं मुंबई की डायमंड कंपनियां, प्रॉपर्टी के दाम 15% बढ़े

नई दिल्ली। खजोद में बन रहे दुनिया के सबसे बड़े डायमंड बुर्स यानी सराफा ने गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत की तस्वीर बदल दी है। अगले साल जून 2022 से यहां हीरा व्यापार की शुरुआत हो जाएगी। 6 लाख स्क्वेयर फीट क्षेत्र में 2400 करोड़ रुपए की लागत से ये बुर्स तैयार किया जा रहा है।

2021 के अप्रैल-मई से यहां ऑफिस के पजेशन दिए जाने शुरू हो जाएंगे और दिसंबर तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। डायमंड बुर्स शुरू होने की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे मुंबई से बड़े पैमाने पर हीरा व्यापारी सूरत आने लगे हैं। एक अनुमान के मुताबिक, सूरत में प्रॉपर्टी की इन्क्वायरी के लिए मुंबई बेस्ड व्यापारियों की हर हफ्ते एक हजार से ज्यादा कॉल आ रही हैं।

स्कायलैंड ग्रुप के बिल्डर पीयूष शेटा ने बताया कि सूरत में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए दो सप्ताह की वेटिंग है। हमारी भी कोशिश है कि यहां पर लोगों को मुंबई जैसी सुविधाएं और वातावरण मुहैया कराएंं।

मुंबई की 70 डायमंड कंपनियां सूरत शिफ्ट

कोरोनाकाल से अब तक मुंबई से लगभग 70 डायमंड कंपनियां सूरत आ चुकी हैं, जबकि अगले तीन से पांच सालों में यहां लगभग 500 से ज्यादा डायमंड कंपनियों के आने की उम्मीद है। सूरत में डायमंड बुर्स के साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट और निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन के कारण डायमंड कंपनियां मुंबई से कारोबार समेट कर सूरत स्थाई हो रही हैं।

सूरत की ज्यादातर डायमंड कंपनियों का कॉर्पोरेट हेड ऑफिस नए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (हीरा बुर्स) में है। यहां के बोरिवली, मलाड, गोरेगांव, दहिसर जैसे इलाकों में डायमंड कंपनियों के यूनिट्स हैं।

सूरत में अपार्टमेंट की प्रति वर्ग फीट की कीमत 10% से 15% बढ़ीं

एरिया 6 महीने पहले (रुपए में) अब (रुपए में)
वेसू 4,500 6,500
अलथान 4,000 6,000
सरथाणा 4,500 6,000
पिपलोद 7,000 8,000
मोटा वराछा 4,000 5,500

 

जून 2022 तक शुरू हो जाएगा कारोबार, एक साथ काम करेंगे 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी

डायमंड बुर्स के वाइस चेयरमैन आशीष दोशी ने बताया कि जून 2022 तक बिजनेस शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बुर्स के निकट ही मेट्रो स्टेशन बन रहा है, जिससे पीक अवर्स में 25 हजार लोग सफर करेंगे। बुर्स कैंपस में एक साथ 50 हजार कर्मचारी काम करेंगे।

क्षेत्रवार फ्लैट की कीमत में ऐसे हुआ इजाफा

एरिया फ्लैट एक साल पहले कीमत अब
वारछा टू बीएचके 35 लाख 40-50 लाख
थ्री बीएचके 50 लाख 60-90 लाख
अलथाण टू बीएचके 50 लाख 60 लाख
थ्री बीएचके 80 लाख 90 लाख से 1.50 करोड़
अडाजण टू बीएचके 60 लाख 70-90 लाख
थ्री बीएचके 90 लाख 1 करोड़
कतारगाम टू बीएचके 40 लाख 50 लाख
थ्री बीचएके 50 लाख 65 लाख
वेसू थ्री बीएचके यहां प्राइज करोड़ से ऊपर हैं

 

डायमंड बुर्स से सरकार व मनपा की आय बढ़ेगी

वर्ग फीट दुकानें कुल कीमत प्रॉपर्टी टैक्स जीएसटी टैक्स
300 2,760 662.4 करोड़ 68.34 लाख 7.95 करोड़
500 1,100 440 करोड़ 40 लाख 5.28 करोड़
1,000 525 420 करोड़ 25.97 लाख 5.04 करोड़
1500-10000 284 340 करोड़ 9.72 लाख 4.08 करोड़
कुल 1.44 करोड़ 22.35 करोड़

 

शिफ्ट होने वाले 90% लोग मुंबई के, 12 से 22 मंजिला इमारतें बन रहीं

मोटा वराछा मिनी सौराष्ट्र के रूप में जाना जाता है। यहां लगभग एक साथ 63 से ज्यादा प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं, जिसमें 5 हजार से ज्यादा फ्लैट बनाए जा रहे हैं। यहां मुंबई से हीरा व्यापारी 90% हैं। मोटा वराछा तापी के किनारे है और यहीं तापी रिवर फ्रंट भी बनाया जा रहा है। इसको ध्यान में रखकर यहां 12 से 22 मंजिला इमारतें बनाई जा रही हैं।

मोटा वराछा के नामचीन डेवलपर्स धवल ढोला और कल्पेश ककड़िया ने बताया कि हम अपने प्रोजेक्ट में मुंबई की तर्ज पर सुविधाएं दे रहे हैं। जमीन की कीमत बढ़ी हैं और किराया भी बढ़ा है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago