शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लापता बहनों में से एक लड़की की लाश मिली है। 4 साल की नाबालिग लड़की की कीचड़ में सनी लाश मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं लड़की चचेरी बहन जख्मी हालत में खेत में मिली है।
लड़की की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घायल हालत में मिली लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि दोनों लड़कियां उस वक्त गायब हो गई थीं जब वो अपने घर के बाहर खेल रही थीं। दोनों चचेरी बहनों के घर के बाहर से अचानक लापता हो जाने के बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
काफी देर तक खोजबीन करने के बाद एक लड़की की लाश कीचड़ में सनी हुई मिली। इसके बाद खौफजदा परिजनों ने तुरंत मौके पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने जल्दी ही एक खेत से मृतक लड़की की चचेरी बहन को भी बुरी तरह से जख्मी हालत में बरामद कर लिया। सोमवार को इस मामले में यहां के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी बच्ची का हालजाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाने का निर्देश भी दिया।
यहां के आईजी राजेश कुमार ने बताया है कि 4 साल की बच्ची की मौत हो चुकी है और उसके गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। जबकि दूसरी बहन की हालत गंभीर है। इधर मीडिया से बातचीत में एसपी ए आनंद ने बताया कि जख्मी लड़की के होश में आने के बाद विशेष जानकारी ली जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। कई लोगों को थाने पर भी बुला कर पूछताछ की जा रही है। मामले को जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…