चित्रकूट। राजापुर थाना के तीरमऊ में बुधवार भोर पहर करीब चार बजे सिक्योरिटी गार्ड ने कुल्हाड़ी के काटकर पत्नी की हत्या कर दी। दो दिन पहले उसने पत्नी को छोटे भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था और तब से वह आगबबूला घूम रहा था। पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की पड़ताल शुरू की है।
तीरमऊ निवासी 50 वर्षीय ज्ञानबाबू दुबे के पास दोनाली लाइसेंसी बंदूक है और वह नागपुर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। कुछ दिन पहले वह गांव आ गया था और घर पर ही रह रहा है। बुधवार भोर पहर करीब साढ़े चार बजे उसने 47 वर्षीय पत्नी ममता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
इसकी जानकारी होेते ही गांव वालों की भीड़ लग गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की और पूछताछ के बाद पास के गांव रुपौली से आरोपित ज्ञानबाबू को गिरफ्तार कर लिया।
राजापुर थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि देवर और भाभी के बीच अवैध संबंध की वजह से हत्या की गई है। पूछताछ में सामने आया है कि दो दिन पहले ज्ञानबाबू ने पत्नी को छोटे भाई तिलक बाबू के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था। इसके बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। रात मे भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद ज्ञानबाबू ने कुल्हाडी से वार करके पत्नी की हत्या कर दी। ज्ञानबाबू का छोटा भाई अविवाहित है और उसपर पहले से वह शक करता था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आराेपित ज्ञानबाबू ने हत्या करने के बाद 112 डायल परके पुलिस को सूचना दी और फिर उसने फोन बंद कर लिया था। काफी खोजने के बाद रूपौली गांव के पास से उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपित छह भाइयों में दूसरे नंबर का है। उसकी शादी वर्ष 2013 में मगरोहनी थाना मंझनपुर कौशांबी में हुई थी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…