Categories: बिज़नेस

जेट के एंप्लॉयीज को राहत: सैलरी और बकाया भुगतान के लिए 113 करोड़, गुडविल पेमेंट भी

नई दिल्ली। कर्ज से दबी जेट एयर में जल्द कामकाज शुरू हो जाएगा और उसके प्लेन फिर से उड़ान भरने लगेंगे। इसके लिए जो डील हुई है उसमें एंप्लॉयीज और वर्कमेन को पहले छह महीनों में 113 करोड़ रुपए मिलेंगे। हालांकि, इन सबने 1,200 करोड़ रुपए से ज्यादा का दावा किया था। इस हिसाब से उनको दावे का 9% से 14% तक ही दिया जा रहा है।

एंप्लॉयीज को 11,000 रुपए और वर्कमेन को 10,200 रुपए भी मिलेंगे

एंप्लॉयीज को कुल 113 करोड़ रुपए के अलावा 11,000 रुपए और वर्कमेन को 10,200 रुपए भी मिलेंगे। इन सबको इस रकम के अलावा कुछ फोन और स्टेशनरी भी मिलेगा, ट्रैवल के लिए 10,000 रुपए के फ्री टिकट भी मिलेंगे। इनके अलावा वेंडर, टिकट एजेंट और ट्रैवल कंपनियों सहित सभी ऑपरेशनल क्रेडिटर्स को 15,000 रुपए तक का क्लेम मिलेगा।

एंप्लॉयी को 11,000 रुपए; 5,100 रुपए की मेडिकल और स्कूल फीस पेमेंट

कंपनी पर उसके लगभग 22,000 एंप्लॉयीज ने सेलरी और दूसरे बकाए के लिए 4,700 करोड़ रुपए का क्लेम किया था। कंपनी के साथ लगभग 3,600 एंप्लॉयीज जुड़े हुए हैं, जिनको गुडविल के तौर पर 11,000 रुपए के अलावा 5,100 रुपए का मेडिकल और स्कूल फीस का खर्च दिया जाएगा। उनको जेट के पुराने IT डिपार्टमेंट ने लॉटरी के जरिए पुराने लैपटॉप, आईपैड, कंप्यूटर, टैबलेट ऑफर किए हैं।

शुरुआत में सिर्फ 50 एंप्लॉयीज को काम पर रखेगी जेट एयर

जेट एयरवेज शुरुआत में सिर्फ 50 एंप्लॉयीज को काम पर रखेगी। ये उन लगभग 200 एंप्लॉयीज में से होंगे जो प्लेन के रखरखाव के लिए छोड़े गए थे। कंपनी ने पहले साल में 25 प्लेंस के साथ कामकाज शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी के पेरोल पर कुल 3,681 कर्मचारी हैं। इन सबको ग्राउंड हैंडलिंग सब्सिडियरी AGSL में शिफ्ट किया जाएगा और जेट एयरवेज से अलग किया जाएगा।

अगले 5-6 साल में बेड़े में 120 प्लेंस शामिल करने की योजना

कंसॉर्शियम ने अगले 5-6 साल में कंपनी के बेड़े में 120 प्लेंस शामिल करने की योजना बनाई है। उसका यह भी कहना है कि हर प्लेन के लिए उसको 114 एंप्लॉयीज की जरूरत होगी, लेकिन यह इंडस्ट्री स्टैंडर्ड से काफी ज्यादा है।

कंपनी में एंप्लॉयीज और वर्कमेन के ट्रस्ट की आधा पर्सेंट हिस्सेदारी होगी

नए मालिकान के पास कंपनी में 89.79% हिस्सेदारी होगी जबकि 9.5% शेयर बैंकों के पास होंगे। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25% से घटकर सिर्फ 0.21% रह जाएगी। कंपनी में एंप्लॉयीज और वर्कमेन के ट्रस्ट की आधा पर्सेंट हिस्सेदारी होगी। कंपनी में पुराने प्रमोटर नरेश गोयल और एत्तिहाद की होल्डिंग जीरो हो जाएगी।

कंसॉर्शियम की तरफ से दो साल में कंपनी में 600 करोड़ लगाए जाएंगे

जेट को लंदन की एसेट मैनेजमेंट कंपनी कैलरॉक और मुरारी लाल जालान की कंसॉर्शियम खरीद रही है। नए मालिकान डील को NCLT का क्लीयरेंस मिलने के छह महीनों के भीतर 280 करोड़ रुपए लगाएंगे। उनकी तरफ से दो साल में कंपनी में 600 करोड़ रुपए लगाए जाएंगे। इनमें से 125 करोड़ रुपए रियल एस्टेट और लग्जरी कार जैसे नॉन कोर एसेट बेचकर जुटाए जाएंगे।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago