Categories: देश

फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, सामने आये 16 हजार से अधिक मामले

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना का संकट बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16 हजार 738 मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही 138 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख 46 हजार 914 पहुंच गई है। वहीं अब तक 1 लाख 56 हजार 705 मरीजों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र के वाशिम जिले से परेशान करने वाली खबर आ रही है। यहां एक ब्वॉयज हॉस्टल में एकसाथ 229 स्टूडेंट्स और 3 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस हॉस्टल में अमरावती, नांदेड़, वाशिम, बुल्ढाना और अकोला के 327 स्टूडेंट्स रहते हैं। अब पूरे हॉस्टल को क्वारैंटाइन सेंटर में बदल दिया गया है। वाशिम वही जिला है जहां, दो दिन पहले राज्य के मंत्री संजय राठौड़ हजारों की भीड़ लेकर एक मंदिर में पहुंचे थे।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 11,799 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 1 करोड़ 7 लाख 38 हजार 501 पहुंच गई है।अभी भी 1 लाख 51 हजार 708 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

कोरोना के रोजाना आ रहे मामलों में भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है।वहीं एक्टिव केस मामले में भारत दुनिया में अब 15वें स्थान पर पहुंच गया है। मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है।

दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ रहे मामलों के देखते हुए महाराष्ट्र के लातूर में 27 और 28 फरवरी को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा। लातूर में 7 से 15 फरवरी के बीच कोरोना के 261 मामले दर्ज किये गये। पिछले एक हफ्ते में यहां 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद प्रशासन ने यहां जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8,807 नए मामले सामने आये। इसके साथ ही 2,772 मरीज ठीक भी हुए और 80 की मौत हो गई. 18 अक्टूबर के बाद ये सबसे ज्यादा मामले सामने आये है। 18 अक्टूबर को तब 9,060 मरीजों की पहचान हुई थी। अब तक यहां 21.21 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं,जबकि 20.08 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही अब तक 51,937 मरीजों ने अब तक अपनी जान गंवाई है।

केरल में पिछले 24 घंटे में 4,106 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 5,885 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यही नहीं पिछले 24 घंटे में 17 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 10 लाख 45 हजार 10 पहुंच गई हैं। इनमें से 9 लाख 87 हजार 720 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा अब तक 4,137 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि अभी भी यहां 52,865 का इलाज चल रहा है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 200 नए मरीज मिले और 115 ठीक हुए। इसके साथ ही दो लोगों की मौत हुई। इसके बाद अब तक 6 लाख 38 हजार 373 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। साथ ही 6 लाख 26 हजार 331 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 905 मरीजों की मौत हो गई। अभी भी 1137लोगों का कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।

बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए बंगाल सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले एयर पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार , महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना से आने वाले लोगों के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। यह रिपोर्ट फ्लाइट डिपार्चर से 72 घंटे के बाद की नहीं होनी चाहिए।

कोरोना अपडेट्स

  • बंगाल सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले एयर पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना से आने वाले लोगों के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। यह रिपोर्ट फ्लाइट डिपार्चर से 72 घंटे से ज्यादा पहले की नहीं होनी चाहिए।
  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के लातूर में 27 और 28 फरवरी को जनता कर्फ्यू रहेगा। लातूर में 7 से 15 फरवरी के बीच कोरोना के 261 मामले रिकॉर्ड किए गए थे। वहीं पिछले एक हफ्ते में यहां 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद प्रशासन ने जनता कर्फ्यू का फैसला किया।
  • दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना के नए स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं है। हमारी वैक्सीन 70%, 80%, 90% कारगर हैं। इनके असर में मामूली कमी आई तब भी वे काम तो करेंगी। यह निश्चित रूप से गंभीर बीमारी और इससे होने वाली मौतों को कम करेंगी।
  • देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। अब मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को निगेटिव RT-PCR दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी। नियम 27 फरवरी से 15 मार्च तक लागू रहेगा।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago