सांसद पुत्र पर हमले का मामला: शादीशुदा लड़की से MP के बेटे ने की थी शादी, घरवाले सहमत न हुए तो…

लखनऊ। मोहनलाल गंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर मंगलवार रात हमला किए जाने की सूचना मिली। हमले में आयुष गोली लगने से घायल हो गया। घटना के समय आयुष के साले आदर्श के मौजूद होने की वजह से पूरा मामला पुलिस को संदिग्ध लगने लगा। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में यह बात सामने आई है कि सांसद पुत्र आयुष ने शादीशुदा लड़की से प्रेम विवाह किया घरवाले जब सहमत नहीं हुए तो वह अलग रहने लगा था।

सांसद पुत्र आयुष पर आख़िर हमला किसने किया और क्यों किया, जब इसकी जांच की गई तो यह बात सामने आई कि चार युवकों को फंसाने के लिए सांसद के पुत्र आयुष ने खुद पर साले से हमला करवाया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार युवकों से पैसे को लेकर कोई विवाद था।

करीब एक साल पहले किया था विवाह

कौशल किशोर सांसद के बेटे आयुष ने एक साल पहले विवाह किया था। पुलिस की जांच में भी यह बात सामने आई है कि, सांसद के बेटे आयुष ने प्रेम विवाह किया था जिसकी वजह से वह घर के अलग रहते थे, क्योंकि इस शादी से परिवार वाले सहमत नहीं थे इसलिए आयुष अपनी पत्नी के साथ घर से अलग रह रहा था।

सांसद बोले- हम चाहते हैं पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करे

सांसद कौशल किशोर ने कहा कि, मेरे से बेटे का कोई विवाद का मैटर नहीं है। उन्होंने अपनी मर्जी से शादी कर ली थी, वह लड़की पहले से शादीशुदा है और उनसे बड़ी भी है। उनको हम सबने मना किया तो बेटे आयुष ने कहा कि कहा कि आप नहीं मानेंगे तो हम सुसाइड कर लेंगे। तब हम लोगों ने कहा ठीक है। तुम अलग रहो। हम लोगों ने कोई भी मतलब बात नहीं हैं। हम लोगों का कोई पारिवारिक विवाद नहीं था। अगर उसने ऐसा किया है। खुद पर गोली क्यों चलवाई है, तो उसने ऐसा क्यों किया है। इसकी जांच की जानी चाहिए।

सांसद ने कहा कि, मेरी मुलाकात भी हॉस्पिटल में हुई थी। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उसने बताया कि मैं घर जा रहा हूं लेकिन अभी घर नहीं पहुंचा है। कहां गया हैं अभी बताया भी नहीं। कौशल किशोर का कहना है कि, कोई भी निर्दोष नहीं फंसना चाहिए, एक बार पुलिस अपनी तरीके से जांच कर ले। फिर जो बातें सामने आएंगे उसके आधार पर तहरीर दी जाएगी।

कहा कि हम चाहते हैं कि कोई भी निर्दोष नहीं फंसे इसलिए तहरीर नहीं दी हैं। जैसे जांच हो जाएगी तहरीर दी जाएगी। पुलिस जांच करें जैसा चाहेगी वैसा जांच करेगी। सांसद ने कहा कि, मैंने अपने बेटे से हॉस्टल में पुलिस के सामने बात की, लेकिन उसने बताया किसने गोली चलाई मैं नहीं पहचानता हूं। अगर उसने ऐसा किया है, उसका साला आदर्श जो कह रहा वह सही है तब उसकी गलती है जो पुलिस उस पर उचित कार्यवाही करें।

पुलिस के सामने क्या बोला आयुष का साला आदर्श
मोहनलालगंज भाजपा सांसद कौशल किशोर की बेटे आयुष के साले आदर्श ने बताया कि, वह हमसे ऐसा बोले थे कि चार-पांच लोग हैं, जिनको फंसाना हैं। जिसमें चंदन गुप्ता, मनीष जायसवाल प्रदीप कुमार सिंह एक और कोई है उसका नाम याद नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि, तुम गोली चला देना, आगे मैं सब समझ लूंगा।

कौन है ? सांसद कौशल किशोर
कौशल किशोर मोहनलालगंज लोकसभा से तीसरे बार 2019 में सांसद चुने गए। वह परख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, और पार्टी के पूर्व एससी विंग के राज्य अध्यक्ष हैं। वह पार्टी के प्रभावशाली नेता हैं और उन्हें सामाजिक न्याय के मुद्दों से संबंधित अपनी सक्रियता के लिए राष्ट्रव्यापी मान्यता प्राप्त है। सांसद कौशल किशोर की पत्नी जया देवी मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके चार पुत्र में मझले बेटे आकाश किशोर की किडनी फेल होने की वजह से मौत हो गई थी, एक पुत्री भी है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago