Categories: खेल

दुनिया के सभी कप्तानों को पीछे छोड़ देंगे कोहली, अक्षर तोड़ सकते हैं हरभजन का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से आखिरी टेस्ट की शुरुआत हो रही है। भारत फिलहाल 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे है। इस टेस्ट में 10 रिकॉर्ड्स बन सकते हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर शतक लगाते हैं, तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

शतक लगाने पर विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के 41 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। वहीं, स्पिनर अक्षर पटेल के पास भी दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के लगातार 4 बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। अक्षर अब तक लगातार 3 पारी में 5 विकेट ले चुके हैं। हम आपको 10 रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस टेस्ट में बन सकते हैं।

1. कोहली तोड़ देंगे पोंटिंग का रिकॉर्ड
कोहली की सेंचुरी का इंतजार फैंस पिछले 15 महीने से कर रहे हैं। कोहली ने पिछला शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। बतौर कप्तान पोंटिंग-कोहली के नाम 41-41 सेंचुरी हैं। एक सेंचुरी के साथ वे पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे।

2. विराट करेंगे धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
विराट अगले टेस्ट में उतरने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के सबसे ज्यादा 60 टेस्ट में कप्तानी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। कोहली ने 35 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। अगला टेस्ट जीतने के साथ ही वे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड के सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वे इस मामले में लॉयड के साथ चौथे नंबर पर आ जाएंगे।

3. अक्षर तोड़ सकते हैं हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में ही चेन्नई में डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे। वहीं, दूसरी पारी में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। मोटेरा में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 विकेट समेत कुल 11 विकेट लिए थे।

  • अक्षर के 11 विकेट अब तक के किसी भी डे-नाइट टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड है। इससे पहले पैट कमिंस ने श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में डे-नाइट टेस्ट में 62 रन देकर 10 विकेट लिए थे। अक्षर लगातार 3 पारियों में 5 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज हैं। हरभजन ने लगातार 4, वहीं लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन और जवागल श्रीनाथ ने 3-3 पारियों में यह कारनामा किया है। टेस्ट में लगातार पारियों में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के चार्ली टर्नर के नाम है। उन्होंने 1888 में लगातार 6 पारियों में पांच विकेट लिए थे।

स्पिनर आर. अश्विन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स..

4. एम्ब्रोस को पीछ छोड़ देंगे रविचंद्रन अश्विन
अश्विन अब तक टेस्ट में 401 विकेट ले चुके हैं। वे वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस के 405 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। ऐसा करते ही वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में 15वें नंबर पर पहुंच जाएंगे।

5. अश्विन के पास इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बनाने का मौका
अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में कपिल देव और बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ सकते हैं। अश्विन ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 80 विकेट लिए हैं। वहीं, बेदी और कपिल ने 85-85 विकेट लिए हैं।

6. अश्विन तोड़ सकते हैं जहीर के इंटरनेशनल विकेट का रिकॉर्ड
अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन सकते हैं। उन्होंने अब तक तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) मिलाकर 603 विकेट लिए हैं। जहीर खान (610 विकेट), कपिल देव (687 विकेट), हरभजन सिंह (711 विकेट) और अनिल कुंबले (956 विकेट) उनसे आगे हैं।

इंग्लैंड के एंडरसन और ब्रॉड बना सकते हैं रिकॉर्ड..

7. एंडरसन के पास कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
आखिरी टेस्ट में स्पिन ट्रैक पर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का एक साथ खेलना मुश्किल है। अगर एक साथ खेलते हैं, तो दोनों 1-1 रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। एंडरसन के फिलहाल टेस्ट में 611 विकेट हैं और वे अनिल कुंबले के 619 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं।

8. कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ सकते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड
ब्रॉड के 517 विकेट हैं और वे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श के 519 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। ब्रॉड वॉल्श का रिकॉर्ड तोड़ते ही टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

9. टीम इंडिया अपने क्रिकेट इतिहास का 550वां टेस्ट खेलेगी
भारतीय टीम ने अब तक 549 टेस्ट खेले हैं। भारत चौथा टेस्ट खेलने के साथ ही 550 टेस्ट खेलने वाली चौथी टीम होगी। इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 1,033 टेस्ट खेले हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया (834) दूसरे, वेस्टइंडीज (552) तीसरे नंबर पर है।

10. WTC में मैच जीतने के मामले में सबसे सफल टीम बनने का मौका
टीम इंडिया और इंग्लैंड दोनों के पास ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में मैच जीतने के मामले में सबसे सफल टीम बनने का भी मौका है। भारत ने अब तक WTC में 6 टेस्ट सीरीज में 16 में से कुल 11 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं। वहीं, इंग्लैंड ने 20 में से 11 जीते और 6 हारे हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago