Categories: खेल

3 ओपनिंग बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाये सबसे तेज 1000 रन

नई दिल्ली। टेस्ट प्रारूप को क्रिकेट का सबसे कठिन प्रारूप माना जाता है। इस प्रारूप में बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतियाँ होती है और बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के सफल होने के लिए धैर्य और अच्छी तकनीक का होना अत्यंत आवशयक है। यह चुनौतियाँ तब और बढ़ जाती है, जब आपको अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करनी हो।

एक ओपनर के तौर पर किसी भी बल्लेबाज के लिए ज्यादा मुश्किलें होती हैं, क्योंकि पारी की शुरुआत में नई गेंद के सामने और पिच की अनजान परिस्थितियों के सामने आपको अपना विकेट बचाकर रन बनाने होते हैं।

टेस्ट फॉर्मेट में हमने कई शानदार ओपनिंग बल्लेबाज देखे हैं, जिन्होंने इस मुश्किल फॉर्मेट भी अपनी बल्लेबाजी का शानदार जौहर दिखाया। टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाना और सबसे तेज इस आंकड़े को पाना एक बड़ी उपलब्धि है। यह उपलब्धि तब और बड़ी बन जाती है, जब कोई ओपनिंग बल्लेबाज ऐसा करता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 ओपनिंग बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन के आंकड़े को पूरा किया है।

#3 रोहित शर्मा (17 पारियां)

रोहित शर्मा

 

भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट प्रारूप में ओपनिंग करना शुरू किया तब से उनके टेस्ट करियर में काफी सुधार आया है और वह लगातार रन बना रहे हैं। रोहित इससे पहले भारत के लिए टेस्ट में मध्यक्रम में खेलते थे लेकिन उन्हें बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज उतनी सफलता हासिल नहीं हुयी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से ओपनिंग करने वाले रोहित टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने यह उपलब्धि 17 टेस्ट पारियों की हासिल की है।

#2 लेन हटन (16 पारियां)

लेन हटन

 

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज सर लेन हटन टेस्ट फॉर्मेट के सफल ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक थे। 1937 से 1955 तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले हटन ने 79 टेस्ट मैच में 56.67 की औसत से 6971 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। हटन को टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में गिना जाता है। इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर 1000 रन महज 16 पारियों में बनाये और इस तरह हटन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज ओपनर हैं।

#1 हरबर्ट सटक्लिफ (13 पारियां)

हरबर्ट सटक्लिफ

 

हरबर्ट सटक्लिफ इंग्लैंड के महान ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक थे। इन्होंने जैक हॉब्स और लेन हटन के साथ मिलकर कई शानदार ओपनिंग साझेदारियां की। सटक्लिफ ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए 60 से भी ज्यादा की औसत से 4555 रन बनाये। इनके नाम 16 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं। सटक्लिफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले ओपनर हैं। इन्होंने यह कारनामा रिकॉर्ड 13 पारियों में किया था।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago