नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर पहले से कम हुआ है। बीते साल कोरोना ने भारत में खूब तबाही मचायी थी। सरकार ने कोरोना को काबू करने के लिए लॉकडाउन लगाया था। हालांकि अब कोरोना की वैक्सीन आ गई है और लोगों ने राहत की सांस ली है। अब देश में वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है। अब नेसल वैक्सीन को लेकर एक और अच्छी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी ने नेसल वैक्सीन को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए ट्रायल शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि नाक के माध्यम से नेसल वैक्सीन दी जाएगी। नेसल वैक्सीन के आने से कोरोना को हराने में काफी मदद मिल सकती है। अगर सबकुछ सही रहा तो इसे मंजूरी मिल सकती है तो कोरोना वायरस के खतरे को रोकने में ये काफी कारगर साबित होगा। क्योंकि ये वैक्सीन नाक के माध्यम से दी जायेगी और अगर ये सफल रहती है तो केवल एक ड्रॉप में काम हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि भारत बायोटेक ने फेज़ 1 ट्रायल के लिए मंजूरी मांगी थी, जिसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से मंजूर कर दिया गया था।
इसके बाद इसी हफ्ते में हैदराबाद के एक अस्पताल में इंट्रानेसल वैक्सीन को लेकर ट्रायल शुरू कर दिया है। इस ट्रायल के लिए दस लोगों को चुना गया है और दो लोगों को यह वैक्सीन दी जा चुकी है। भारत बायोटेक ने इस नेसल वैक्सीन को लेकर विस्तार से जानकारी दी है और कहा है कि दो लोगों को वैक्सीन दी गई है वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।
नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…
नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…
लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…
-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…
नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…