बरेली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेली वालों को आज खास तोहफा मिला। सोमवार को बरेली से दिल्ली का हवाई सफर शुरू हो गया। केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार और UP सरकार के उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी 70 यात्रियों के साथ दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट लेकर बरेली पहुंचे।
बरेली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और उड्डयन मंत्री नंदी का जोरदार स्वागत हुआ। खास बात यह थी कि विमान के उड़ान की कमान पायलट पूनम यादव के हाथों में थी। इसके अलावा इंजीनियर, सुरक्षाकर्मी तक सभी महिलाएं थीं।
यात्रियों में दिखा गजब का उत्साह
उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यात्रियों को बोर्डिंग पास दिए। इस दौरान हवाई यात्रा करने वालों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। यात्रियों ने कहा कि आज का दिन यादगार पल है। वह इस समय का इंतजार सालों से कर रहे थे। आपको बता दें कि 24 साल पहले मायावती सरकार ने हवाई अड्डे की नींव रखी थी लेकिन सरकारों के बदलने के चलते हवाई अड्डे का निर्माण नहीं हो सका था। योगी सरकार ने इस हवाई अड्डे को पूरा कराया है।
अप्रैल से मुंबई, मई से बेंगलुरु और लखनऊ के लिए विमान सेवा
बरेली एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि हफ्ते में चार दिन दिल्ली से बरेली और बरेली से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की हवाई सेवा शुरू की जा रही है। इसके अलावा अप्रैल से मुंबई के लिए और मई से बेंगलुरु और लखनऊ के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाएगी।
झुमका और जरदोजी व्यापार को मिलेंगे नए आयाम
झुमका गिरा रे…बरेली के बाजार में… मेरा साया फिल्म के इस गीत ने बरेली शहर को दुनिया में नई पहचान दी थी। सोमवार को बरेली एयरपोर्ट पर झुमके और जरीदोजी के झलक दिख रही थी। यहां यात्रियों को जरदोजी और झुमके का दीदार हुआ। इसके लिए झुमके की बड़ी डिजाइन लगाई गई थी। माना जा रहा है कि हवाई सेवा शुरू होने से यहां के व्यापार को नए आयाम मिलेंगे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…