Categories: Lead News

ममता को दोहरा झटका : 5 विधायकों सहित 6 नेता भाजपा में, मालदा में मिली हार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ तेज हो गई है। सोमवार को राज्य में टीएमसी के 5 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। ये सभी टिकट कटने से नाराज हैं। टीएमसी विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रबींद्रनाथ भट्टाचार्य, जातू लाहिरी और सितल कुमार सरदार ने बीजेपी का झंडा उठा लिया है। इनके अलावा टिकट देकर छीन लिए जाने से आहत सरला मुर्मू ने भी कुछ घंटों के भीतर ही भगवा दल में शामिल होकर टीएमसी को झटका दिया है।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। टीएमसी ने दो दर्जन से अधिक विधायकों और कई मंत्रियों को इस बार टिकट नहीं दिया है। कुछ को उम्र तो कुछ को बीमारी या अन्य वजहों से टिकट देने से इनकार कर दिया गया है। टिकट कटने पर कई विधायकों ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है।

तृणमूल कांग्रेस ने मालदा जिले के हबीबपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवार सरला मुर्मू को बदलकर उनके स्थान पर प्रदीप बास्के को उम्मीदवार बनाने का सोमवार को फैसला किया। यह निर्णय मूर्मू को उनकी पसंदीदा सीट से कथित रूप से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के बाद उनके भाजपा में शामिल हो सकने की अटकलों के बीच लिया गया। कुछ घंटों के भीतर वह बीजेपी में शामिल भी हो चुकी हैं।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को करारा झटका लगा है। मालदा जिला परिषद में अब बीजेपी का बहुमत हो गया है। जिला परिषद के ज्यादातर सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने की वजह से पार्टी को यह बहुमत मिला है। दरअसल जिला परिषद कर्माअध्यक्ष सरला मुर्मू भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं और इसी के साथ टीएमसी को करारा झटका लगा है। दरअसल टीएमसी को खबर थी कि सरला मुर्मू बीजेपी में शामिल होने वाली हैं और ऐसे में किसी फजीहत से बचने के लिए उसने उनका टिकट काट दिया।

सूत्रों के मुताबिक सरला मुर्मू हबीबपुर सीट से लड़ने को लेकर सहज नहीं थीं और वह ओल्ड मालदा से उतरना चाहती थीं। इसके अलावा जिला परिषद के सभाधिपति गौर चंद्र मंडल और 15 अन्य लोगों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस तरह तृणमूल कांग्रेस मालदा जिला परिषद में बहुमत खो दिया है।

मालदा जिला परिषद में बहुमत हासिल करने के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘इससे बुरा क्या हो सकता है कि तृणमूल कांग्रेस के अपने ही लोग पार्टी की लीडरशिप से परेशान होकर छोड़ रहे हैं। अब उनकी जगह पर वे सिलेब्रिटीज को भर रहे हैं। नंबर बताते हैं कि मालदा जिला परिषद में अब हमारा बहुमत है। जिला परिषद में जल्दी ही बीजेपी का चेयरमैन होगा।’

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago