देवरिया। समाजवादी पार्टी(सपा) के महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने प्रदेश की जनता को कराहने पर मजबूर कर दिया है।
महंगाई तथा बेरोजगारी को लेकर पार्टी के धरना प्रदर्शन करने के दौरान श्री विद्यार्थी ने यूनीवार्ता से कहा कि सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है कि जनता महंगाई के कारण परेशान हैं। केन्द्र और राज्य सरकार जनता की समस्याओं की ओर ध्यान न देकर भ्रम फैलाने में लगी है।
उन्होंने कहा कि आज डीजल के दाम बढ़ने से सारी ढुलाई महंगी हो जायेगी जिससे गरीब आदमी सब्जी खरीदने से भी मोहताज हो जायेगा। डीजल पर 32.98 रूपये केन्द्र सरकार टैक्स लेती है,तो प्रदेश सरकार 19.55 रूपया टैक्स लेती है। यह टैक्स जनता के लिये सिर का दर्द बनता जा रहा है।
सपा नेता ने कहा कि जब 135 रूपये प्रति डालर डीजल था तो पिछली सरकार ने जनता को 65 रूपया लीटर डीजल दिया था।अब चूंकि वर्तमान सरकार 55 रूपया प्रति डालर क्रूड आयल खरीदने के बाद भी 100 के पार डीजल और पेट्रोल बेचेंगे तो जनता की कमर टूट जायेगी। उन्होंने दावा किया कि देश में गैर भाजपा सरकारे टैक्स में कमी कर जनता को राहत दे रही हैं। गैस के दाम बढ़ने से महिलाएं सरकार को कोस रही हैं।
विद्यार्थी ने कहा कि बेरोजगारी से नवयुवक परेशान हैं। तकनीकी संस्थानों से हर साल करीब तीन लाख बच्चें बीटेक,एमटेक और एमबीए पास करते हैं लेकिन इन बच्चों को सरकार के द्वारा रोजगार की कोई सुविधा न होने से सात सालों में करीब 21 लाख नवयुवक बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हो रहे हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…