मुंबई ।10 मार्च से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 फिर से खोल दिया जाएगा। बुधवार से टर्मिनल-1 से घरेलू उड़ानें (डोमेस्टिक फ्लाइट्स) शुरू हो जाएंगी। अभी सभी फ्लाइट्स टर्मिनल-2 से ऑपरेट हो रही हैं। इससे घरेलू उड़ान वाले यात्रियों को फायदा होगा, एयरलाइन कंपनियां अपनी सेवाएं टर्मिनल-1 से शुरू करेंगी। टर्मिनल-1 से 1 दिन में करीब 27 जगहों के लिए 102 फ्लाइट्स उड़ानें भरेंगी।
1 साल बाद टर्मिनल-1 से फिर शुरू होंगी उड़ानें
मार्च 2020 में देश में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से मुंबई के विले पार्ले में मौजूद टर्मिनल-1 से हवाई सेवाएं बंद कर दी गई थीं। इसके बाद से हवाई सेवाएं टर्मिनल-2 से ही ऑपरेट हो रही हैं। अब करीब एक साल बाद टर्मिनल-1 से उड़ानें फिर से शुरू होंगी। 10 मार्च 2021 की आधी रात से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 1 से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
इन एयरलाइंस की सर्विस हो जाएंगी शुरू
इस टर्मिनल के ओपन होने से अब गो एयर, स्टार एयर , एयर एशिया और ट्रूजेट 10 मार्च से अपनी सेवाएं टर्मिनल-1 से दे सकेंगी। इससे पैसेंजर्स को भी आसानी होगी। मुंबई में सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सेवाएं टर्मिनल-2 से ही दी जाएंगी।
एयरपोर्ट पर पहले की तरह मिलेंगी सेवाएं
हवाई यात्री पहले की तरह लाउंज, फूड एंड बेवरेजेस आउटलेट्स (खाने-पीने की दुकानों) का इस्तेमाल पहले की तरह कर सकेंगे। यात्रियों के लिए ट्रांसपोर्ट के सभी साधन फिर से शुरू किए जाएंगे। लॉकडाउन खत्म होने के बाद मई 2020 में कुछ उड़ानों को दोबारा शुरू किया गया था।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…