झांसी को 1,664 करोड़ की योजनाएं मिलीं: कृषि कानूनों पर CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनने से इस अति पिछड़े क्षेत्र का पूरा विकास होने के साथ- साथ औद्योगिक क्रांति आएगी जिससे इस क्षेत्र के लोगों रोजगार की और अधिक अवसर मिलेंगे, जिससे गरीबी दूर तो होगी ही शिक्षा के लिए भी नए रास्ते खुल जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड पहुंचे हैं। झांसी में योगी ने 1,664 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। कहा कि जिन्हें खेती किसानी की ABCD नहीं आती है। वे किसानों के हित में बनाए गए कानून पर टिप्पणी कर रहे हैं।

जिन्हें अन्नदाताओं के चेहरे पर खुशहाली अच्छी नहीं लगती वे किसानों को गुमराह कर रहे हैं। जब वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को सराहना मिल रही है तो भारत में रहने वाले कुछ विदेशी जूठन पर पलने वाले लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। उसी पेट दर्द का उपचार करने की आवश्यकता है।

दिल्ली और लखनऊ की राह आसान होगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज झांसी मंडल की 1100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और 564 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास आज किया गया है। कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार मिल सके, हर खेत को पानी मिल सके और हर घर में नल की योजना आ सके, इस परिकल्पना को साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। कोई सोचता था बुंदेलखंड के बारे में कि यहां एक्सप्रेसवे बनेगा। इससे लोगों के लिए दिल्ली और लखनऊ की राह आसान होगी। औद्योगिक विकास होगा तो युवाओं को रोजगार मिलेगा।

झांसी की धरती पर फाइटर विमान बनेंगे
योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सरकारों पर बुंदेलखंड की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कहा कि बुंदेलखंड में यदि इतनी बड़ी योजनाओं का पहले लोकार्पण होता तो बुंदेलखंड स्वर्ग होता। आजादी के बाद से यहां का सूखा मिट सके, बहन बेटियों के चेहरे पर मुस्कान आ सके, बेरोजगारों को रोजगार मिल सके, ऐसी भारतीय जनता पार्टी प्रयास करती रही है।

अब सरकार ने तय किया है कि यहां भी अच्छी कनेक्टिविटी देंगे। कनेक्टिविटी की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी। देश और दुनिया में झांसी की वीरभूमि रानी लक्ष्मीबाई की भूमि को लोग जानेंगे। झांसी की धरती पर फाइटर विमान बनेंगे जो दुश्मनों को रोकने का काम करेंगे। पहले एक्सप्रेस वे पर पुल बनने में 7 साल लगते थे। अब हम 5 से 6 महीने में बना रहे हैं।

झांसी की बेटी ने स्ट्रॉबेरी का उत्पादन कर कमाया नाम

CM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों को लेकर विकास योजनाओं को गिनाया। कहा कि आज किसानों के हितों के लिए बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। झांसी की बेटी ने स्ट्रॉबेरी का उत्पादन करके देश दुनिया में नाम कमाया है। बाल विकास पुष्टाहार का संचालन गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संचालित करेंगी।

देश और राज्य में निर्माण की आधारशिला बुंदेलखंड है। CM बोले बुंदेलखंड में एक समय अन्ना प्रथा की समस्या सबसे बड़ी समस्या हुआ करती थी। किसान अपनी फसलों को पैदा नहीं कर पा रहा था। हमने गौशाला बनाकर इस समस्या से निजात दिलाई।

झांसी में 78 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस का निरीक्षण, ललितपुर में बांध परियोजना का लोकार्पण

झांसी से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह जालौन के लाडापुर दीवार गांव में चित्रकूट से औरैया तक जाने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। इंजीनियरों ने बताया कि एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य 50 फीसदी हो चुका है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ललितपुर में पिसनारी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बंडाई बांध परियोजना का लोकार्पण किया।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago