Categories: खास खबर

इंडियन नेवी की ताकत बढ़ी: नौसेना में शामिल हुई सबमरीन INS करंज

नई दिल्ली। स्कॉर्पियन क्लास की सबमरीन INS करंज बुधवार को इंडियन नेवी के बेड़े में शामिल हो गई। मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में एक कार्यक्रम के दौरान INS करंज को शामिल किया गया। इस दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और एडमिरल (सेवानिवृत्त) वीएस शेखावत भी मौजूद थे। इसे मेक इन इंडिया अभियान की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। कलवरी क्लास की इस तीसरी सबमरीन की खासियत है कि मिशन के दौरान दुश्मन के इलाके होने के बावजूद उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगेगी।

नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और एडमिरल (सेवानिवृत्त) वीएस शेखावत की मौजूदगी में INS करंज को नौसेना में शामिल किया गया।

INS करंज की खासियत?

  • INS करंज की लंबाई करीब 70 मी. और ऊंचाई 12 मी. है। इसका वजन करीब 1600 टन है।
  • सबमरीन मिसाइल, टॉरपीडो से लैस है। इसमें समुद्र के भीतर ही माइन्स बिछाकर दुश्मन को तबाह करने की क्षमता है।
  • सबमरीन की ताकत यह भी है कि बिना आवाज किए हुए, बिना रडार की पकड़ में आए ये दुश्मन को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • यह लंबे वक्त तक पानी में रहकर भारतीय नौसेना को समुद्र में मजबूत करेगी।
  • INS करंज एक डीजल इलेक्ट्रिक सबमरीन है। छोटा साइज होने के कारण इसे समुद्र के नीचे ढूंढ पाना मुश्किल है।
कलवरी क्लास की इस तीसरी सबमरीन की खासियत है कि मिशन के दौरान दुश्मन के इलाके में होने के बावजूद उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगेगी।

नाम की अलग खासियत
INS करंज के नाम के पीछे का किस्सा भी दिलचस्प है। इसके नाम के हर अक्षर का एक मतलब है। K से किलर इंसटिंक्ट, A से आत्मनिर्भर भारत, R से रेडी, A से एग्रेसिव, N से निम्बल और J से जोश।

INS कलवरी, INS खंडेरी पहले ही शामिल हो चुकीं
INS करंज से पहले INS कलवरी, INS खंडेरी भी भारतीय नौसेना में शामिल हो चुकी हैं। ये सभी कलवरी क्लास की 6 सबरीमन का हिस्सा हैं। INS करंज के आने के साथ ही तीन सबमरीन नौ सेना को मिल चुकी हैं, जबकि अभी भी तीन बाकी हैं। करंज को मुंबई के करीब मझगांव डॉक लिमिटेड ने बनाया है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago