Categories: क्राइम

बहराइच में गोलीकांड: थाने से दो सौ मीटर दूरी पर बदमाशों ने होमगार्ड को मारी गोली

बहराइच। जिले के रामगांव थाने से चंद कदम की दूरी पर मंगलवार रात को अज्ञात बदमाशों ने घर पर सो रहे होमगार्ड को गोली मार दिया। गोली लगने से होमगार्ड गंभीर अवस्था में घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में घायल होमगार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पर एएसपी ग्रामीण व महसी सीओ घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना का खुलासा करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार, रामगांव थाना क्षेत्र के मुद्धाचक धोबिहा गांव निवासी 45 वर्षीय होमगार्ड रामेश्वर प्रसाद शुक्ला का घर थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को वह परिवारजन के साथ खाना खाने के बाद फूस के मड़हे में सोने चले गए। देर रात लगभग एक बजे कुछ अज्ञात बदमाश मौके पर पहुंचे और सोते समय होमगार्ड की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। जब तक कोई कुछ समझ पाता अपराधी मौके से फरार हो गए।

घायल होमगार्ड की चीख पुकार सुनकर दौड़े लोग

गोली चलने की आवाज व घायल होमगार्ड की चीख पुकार सुनकर जागे परिवारजन जब मौके पर पहुंचे तो हतप्रभ रह गए। आनन.फानन में घायल होमगार्ड को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने सीओ महसी कमलेश कुमार सिंह के साथ घटनास्थल का जायजा लिया।

एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि अज्ञात हथियार से हमला हुआ है। युवक का दाहिना कान कट गया है। मेडिको लीगल में फायर आर्म्स इंजरी का होना पाया गया है। घायल युवक के पुत्र लोकेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एक्स-रे ओपियन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

1 hour ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

1 hour ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

1 hour ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

1 hour ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

1 hour ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

1 hour ago